CG- 3 पंच की दर्दनाक मौत: भीषण सड़क हादसा.... एक्सीडेंट देखने जा रहे थे.... डंपर ने रौंदा.... तीन की मौत.... खून से लाल हुई सड़क......
Chhattisgarh Road Accident, three death, bike was trampled by dumper मुंगेली। दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है. हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मामला छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के सरगांव थाना इलाके का है. तेज रफ़्तार ट्रेलर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. सड़क हादसे को देखने गए थे. इसी बीच सामने से तेज रफ्तार से आ रही ट्रेलर ने चपेट में ले लिया. (Chhattisgarh Road Accident, three death, bike was trampled by dumper)




Chhattisgarh Road Accident, three death, bike was trampled by dumper
मुंगेली। दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है. हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मामला छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के सरगांव थाना इलाके का है. तेज रफ़्तार ट्रेलर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. सड़क हादसे को देखने गए थे. इसी बीच सामने से तेज रफ्तार से आ रही ट्रेलर ने चपेट में ले लिया. (Chhattisgarh Road Accident, three death, bike was trampled by dumper)
मृतको में बरम बाबा ढ़ाबा का संचालक राजेश वर्मा, मनोज साहू और राम सहाय वर्मा शामिल है. तीनों युवक ग्राम पंचायत मोहभट्ठा, थाना सरगांव के निवासी है. मुंगेली के सरगांव में रायपुर-बिलासपुर रोड पर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया. नेशनल हाईवे में एक ढाबे से तीन लोग एक ही बाइक से लौट रहे थे. वापस लौटने के दौरान अचानक उनकी नजर बाबा बरमदेव ढाबा के सामने एक दुर्रघटनाग्रस्त कार पर पड़ी. (Chhattisgarh Road Accident, three death, bike was trampled by dumper)
आसपास डिवाइडर नहीं होने की वजह से तीनों रांग साइड से बाइक पर उसी दुर्घटनाग्रस्त हुई अर्टिंगा कार को देखने के लिए आ रहे थे. सामने से आ रहा एक डंपर भी तेज रफ्तार में उसी रोड पर आ रही थी. डंपर का ड्राइवर भी तेज रफ्तार में डंपर चलाते हुए उसी दुर्घटनाग्रस्त अर्टिगा कार को देखने में मशगूल था, वहीं बाइक सवार तीनो युवक भी सामने आ रही ट्रक को छोड़ एक्सीडेंट वाली कार को देख रहा था. इसी दौरान ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. (Chhattisgarh Road Accident, three death, bike was trampled by dumper)
सरगांव पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया है. वहीं ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है. राजेश वर्मा पूर्व में सरपंच रह चुका है और मौजूदा वक्त में पंच है. जिस बरमदेव ढाबा के सामने कार एक्सीडेंट हुा, उस ढाबा का वहीं संचालक भी था. वहीं मनोज साहू और खेदा वर्मा भी पंच हैं. (Chhattisgarh Road Accident, three death, bike was trampled by dumper)