CG- रिश्वतखोर डिप्टी कलेक्टर गिरफ्तार VIDEO BREAKING: ACB की कार्रवाई, रिश्वत लेते जनपद CEO को रंगे हाथों पकड़ा, बोरवेल के काम के एवज में मांगी थी रिश्वत, कार्रवाई से हड़कंप, देखें वीडियो......

Chhattisgarh, deputy collector arrested, ACB action, taking bribe, district CEO caught, Gariyaband: डिप्टी कलेक्टर को गिरफ्तार किया गया है. एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी की टीम ने 20 हजार की रिश्वत लेते जनपद CEO को रंगे हाथों पकड़ा है. डिप्टी कलेक्टर का नाम करुन डहरिया है. गरियाबंद जनपद में सीईओ के पद पर पदस्थ हैं. सीईओ ने 15 वे वित्त मद से कराये गये बोरवेल खनन के बिल पास कराने के एवज में उसने रिश्वत की मांग की थी. 

CG- रिश्वतखोर डिप्टी कलेक्टर गिरफ्तार VIDEO BREAKING: ACB की कार्रवाई, रिश्वत लेते जनपद CEO को रंगे हाथों पकड़ा, बोरवेल के काम के एवज में मांगी थी रिश्वत, कार्रवाई से हड़कंप, देखें वीडियो......
CG- रिश्वतखोर डिप्टी कलेक्टर गिरफ्तार VIDEO BREAKING: ACB की कार्रवाई, रिश्वत लेते जनपद CEO को रंगे हाथों पकड़ा, बोरवेल के काम के एवज में मांगी थी रिश्वत, कार्रवाई से हड़कंप, देखें वीडियो......

Chhattisgarh, deputy collector arrested, ACB action, taking bribe, district CEO caught

Gariyaband: डिप्टी कलेक्टर को गिरफ्तार किया गया है. एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी की टीम ने 20 हजार की रिश्वत लेते जनपद CEO को रंगे हाथों पकड़ा है. डिप्टी कलेक्टर का नाम करुन डहरिया है. गरियाबंद जनपद में सीईओ के पद पर पदस्थ हैं. सीईओ ने 15 वे वित्त मद से कराये गये बोरवेल खनन के बिल पास कराने के एवज में उसने रिश्वत की मांग की थी. 

ठेकेदार ने इसकी शिकायत एसीबी से की. जिसके बाद एसीबी की टीम ने मामले की तस्दीक करते हुए आरोपी को आज 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. रिश्वत की राशि 20 हजार बताई जा रही हैं. एसीबी की टीम ने रंगे हाथों पैसा लेते हुए उसे दबोच लिया है.