CG ब्रेकिंग: ऐसी दर्दनाक मौत पहले कभी नहीं देखी होगी!... बेलगाम लौह अयस्क से लदी ट्रक ने बाइक सवार को कुचला.... मौके पर ही चली गई जान.... हादसा इतना भयानक... शरीर के कई टुकड़े.... दिल, फेफड़े, आंते सभी बाहर आ गए......

Chhattisgarh Road Accident, Young Man's Death, Truck Crushed the Bike Rider कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में भीषण सड़क हादसे की खबर है। युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बेलगाम लौह अयस्क से लदी ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। धनेलीकन्हार व मरकाटोला के बीच हादसा हुआ। सड़क हादसा इतना अधिक भयानक था कि शव के दिल फेफड़े आंते सभी बाहर आ गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई।

CG ब्रेकिंग: ऐसी दर्दनाक मौत पहले कभी नहीं देखी होगी!... बेलगाम लौह अयस्क से लदी ट्रक ने बाइक सवार को कुचला.... मौके पर ही चली गई जान.... हादसा इतना भयानक... शरीर के कई टुकड़े.... दिल, फेफड़े, आंते सभी बाहर आ गए......
CG ब्रेकिंग: ऐसी दर्दनाक मौत पहले कभी नहीं देखी होगी!... बेलगाम लौह अयस्क से लदी ट्रक ने बाइक सवार को कुचला.... मौके पर ही चली गई जान.... हादसा इतना भयानक... शरीर के कई टुकड़े.... दिल, फेफड़े, आंते सभी बाहर आ गए......

Chhattisgarh Road Accident, Young Man's Death, Truck Crushed the Bike Rider

 

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में भीषण सड़क हादसे की खबर है। युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बेलगाम लौह अयस्क से लदी ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। धनेलीकन्हार व मरकाटोला के बीच हादसा हुआ। सड़क हादसा इतना अधिक भयानक था कि शव के दिल फेफड़े आंते सभी बाहर आ गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई।

 

 

लौह अयस्क से लदी ट्रक ने मोटर साइकिल सवार युवक को अपने चपेट में लिया। जिससे उसकी घटना स्थल में ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना को अंजाम देकर चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। हीरो होंडा डिलक्स बाइक से योगेश भोयर पिता केवल भोयर ग्राम बागडोगरी उम्र 21 वर्ष अपने बडे पिता के घर ग्राम मोदे से डीएपी खाद लेकर वापस अपने गांव जा रहा था।

 

 

इसी दौरान नरायणपुर से लोह अयस्क लेकर रायपुर के लिए रवाना हुआ था ट्रक चालक ने अपने चपेट में ले ट्रक को युवक के उपर चढ़ा दिया जिससे युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। कोरर थाना प्रभारी मौके पर पहुच कर पंचनामा कर शव चिरघर मे भिजवा दिया गया।