CG- कारोबारी की मिली लाश: डैम में तैरती हुई मिली व्यपारी की लाश…1 साल पहले ही हुई थी शादी..3 दिन पहले ही मनाया था जन्मदिवस…फैली सनसनी…जाँच में जुटी पुलिस….

Chhattisgarh balod news Businessman's dead body found: The businessman's body found floating in the dam ... spread sensation

CG- कारोबारी की मिली लाश: डैम में तैरती हुई मिली व्यपारी की लाश…1 साल पहले ही हुई थी शादी..3 दिन पहले ही मनाया था जन्मदिवस…फैली सनसनी…जाँच में जुटी पुलिस….
CG- कारोबारी की मिली लाश: डैम में तैरती हुई मिली व्यपारी की लाश…1 साल पहले ही हुई थी शादी..3 दिन पहले ही मनाया था जन्मदिवस…फैली सनसनी…जाँच में जुटी पुलिस….

Chhattisgarh balod news Businessman's dead body found: The businessman's body found floating in the dam ... spread sensation

नया भारत शुभम गुप्ता :-

शुभम गुप्ता :-  बालोद जिले के डौंडी विकासखंड अंतर्गत महामाया थाना क्षेत्र में बोड़ी डैम में मिली चिखलाकसा निवासी 28 वर्षीय युवक का शव। बताया जा रहा है  कि पुलिस को करीब 2 बजे सूचना मिली की अज्ञात शव डैम के भीतर है। जिसके पश्चात पुलिस द्वारा डैम से शव को निकाला कर मार्ग पंचनामा किया गया है। शव की पहचान चिखलाकसा निवासी 28 वर्षीय कबीर उर्फ हरसिमरन तुली की बताई जा रही है। कबीर दल्ली राजहार के ऑयल के सुप्रसिद्ध व्यापारी है। शव का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमाटम करते समय कक्ष के बाहर  व्यपारी के परीजनो समेत कई गणमान्य जनों की भीड़ लगी रही जानकारी के अनुसार व्यपारी का शव 6:50 के करीब परिजनों को सौपा गया। पुलिस द्वारा जांच की जा रही है जिस के पश्चयात मृत्यु का कारण स्पष्ट किया जाएगा। बताया जा रहा है कि मृतक की 1 साल पहले ही शादी हुई थी वह 1 सितंबर को जन्मदिवस था। युवक की मृत्यु पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है तो वही दल्ली राजहरा के रहवासी यह सुनकर हैरान हैमृतक के जेब से दो मोबाइल मिले हैं। साथ ही कार को बरामद किया गया है। पुलिस जांच की जा रही है।