CG-10 ट्रेनें रद्द: यात्रीगण ध्यान दें... रेलवे ने रद्द की छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये 10 गाडियां...कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट,ये है बड़ा कारण...यात्रा करने से पहले देखें ये लिस्ट.....
Chhattisgarh 10 trains canceled: Passengers note... Railways canceled these 10 trains passing through Chhattisgarh... Routes of many trains diverted




Chhattisgarh 10 trains canceled: Passengers note... Railways canceled these 10 trains passing through Chhattisgarh
रायपुर 4 सितम्बर, 2022। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के लखोली- रायपुर आरवी ब्लॉक हट रेल खंड के बीच दुहारीकरण का कार्य, मंदिर हसौद रेलवे स्टेशन का यार्ड आधुनिकरण, लखोली – मंदिर हसौद के बीच नया रायपुर स्टेशन का कमीशनिंग, रायपुर -लखोली के बीच विद्युतीकरण का कार्य सहित अनेक कार्यो, नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा ! इस कार्यों के फलस्वरूप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगी ! जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के लखोली- रायपुर आरवी ब्लॉक हट रेल खंड के बीच दुहारीकरण का कार्य, मंदिर हसौद रेलवे स्टेशन का यार्ड आधुनिकरण, लखोली – मंदिर हसौद के बीच नया रायपुर स्टेशन का कमीशनिंग, रायपुर -लखोली के बीच विद्युतीकरण का कार्य सहित अनेक कार्यो, नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा ! इस कार्यों के फलस्वरूप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगी ! जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-
रद्द होने वाली गाड़ियों:-
- दिनांक 07 सितम्बर,2022 को गांधीधाम से चलने वाली 22973 गांधीधाम – पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
- दिनांक 10 सितम्बर,2022 को पूरी से चलने वाली 22974 पूरी – गांधीधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
- दिनांक 11 सितम्बर,2022 को विशाखापटनम से चलने वाली 18518 विशाखापटनम – कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
- दिनांक 12 सितम्बर,2022 को कोरबा से चलने वाली 18517 कोरबा – विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
- दिनांक 06 एवं 16 सितम्बर,2022 को रायपुर से चलने वाली 08275 रायपुर – जुनागढ़ रोड स्पेशल रद्द रहेगी !
- दिनांक 07 एवं 17 सितम्बर,2022 को जूनागढ़ रोड से चलने वाली 08276 जुनागढ़ रोड- रायपुर स्पेशल रद्द रहेगी !
- दिनांक 06 एवं 12 सितम्बर,2022 को विशाखापटनम से चलने वाली 18530 विशाखापटनम – दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
- दिनांक 07 एवं 13 सितम्बर,2022 को दुर्ग से चलने वाली 18529 दुर्ग – विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- दिनांक 06 एवं 12 सितम्बर,2022 को टिटलागढ़ से चलने वाली 08277 टिटलागढ़ -रायपुर स्पेशल रद्द रहेगी !
- दिनांक 07 एवं 13 सितम्बर,2022 को रायपुर से चलने वाली 08278 रायपुर – टिटलागढ़ स्पेशल रद्द रहेगी
बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियां :-
- दिनांक 06 से 15 सितम्बर, 2022 तक पूरी से चलने वाली 18425 पूरी – दुर्ग एक्सप्रेस को महासमुंद स्टेशन ही समाप्त होगी यह गाड़ी महासमुंद एवं दुर्ग के रद्द रहेगी !
- दिनांक 07 से 16 सितम्बर, 2022 तक दुर्ग से चलने वाली 18426 दुर्ग – पूरी एक्सप्रेस को महासमुंद स्टेशन से ही पूरी के लिए रवाना होगी, गाड़ी दुर्ग एवं महासमुंद के रद्द रहेगी !
- दिनांक 06 से 12 सितम्बर, 2022 तक विशाखापटनम से चलने वाली 08528 विशाखापटनम – रायपुर स्पेशल को महासमुंद स्टेशन ही समाप्त होगी यह गाड़ी महासमुंद एवं रायपुर के रद्द रहेगी !
- दिनांक 07 से 13 सितम्बर, 2022 तक रायपुर से चलने वाली 08527 रायपुर – विशाखापटनम स्पेशल को महासमुंद स्टेशन ही समाप्त होगी यह गाड़ी रायपुर एवं महासमुंद के रद्द रहेगी !
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां :-
- दिनांक 08 एवं 11 सितम्बर, 2022 को तिरुपति से चलने वाली 17482 तिरुपति -बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ – संबलपुर – झारसुगुड़ा -बिलासपुर होकर चलेगी !
- दिनांक 10 एवं 13 सितम्बर, 2022 को बिलासपुर से चलने वाली 17481 बिलासपुर – तिरुपति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ – संबलपुर – झारसुगुड़ा -बिलासपुर होकर चलेगी !
- दिनांक 06, 08, 09, 10, 13 एवं 15 सितम्बर, 2022 को पूरी से चलने वाली 12843 पूरी – अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ – संबलपुर – झारसुगुड़ा -बिलासपुर होकर चलेगी !
- दिनांक 08, 10, 11, 12 एवं 15 सितम्बर, 2022 को अहमदाबाद से चलने वाली 12844 अहमदाबाद- पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ – संबलपुर – झारसुगुड़ा -बिलासपुर होकर चलेगी !
- दिनांक 07 एवं 14 सितम्बर, 2022 को पूरी से चलने वाली 20861 पूरी – अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ – संबलपुर – झारसुगुड़ा -बिलासपुर होकर चलेगी !
- दिनांक 06 सितम्बर, 2022 को अहमदाबाद से चलने वाली 20862 अहमदाबाद – पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ – संबलपुर – झारसुगुड़ा -बिलासपुर होकर चलेगी !
- दिनांक 11 सितम्बर, 2022 को पूरी से चलने वाली 22827 पूरी – सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ – संबलपुर – झारसुगुड़ा -बिलासपुर होकर चलेगी !
देरी से रवाना होने वाली गाड़ियां:-
- दिनांक 12 सितम्बर, 2022 को विशाखापटनम से चलने वाली 18518 विशाखापटनम – कोरबा एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी !
- दिनांक 08 एवं 15 सितम्बर, 2022 को विशाखापटनम से चलने वाली 12807 विशाखापटनम – निजामुद्दीन एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी !
- दिनांक 12 सितम्बर, 2022 को निजामुद्दीन से चलने वाली 12808 निजामुद्दीन – विशाखापटनम एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी !
- दिनांक 09 सितम्बर, 2022 को पूरी से चलने वाली 20857 पूरी – साईसीडी एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी !
- दिनांक 15 सितम्बर, 2022 को तिरुपति से चलने वाली 17482 तिरुपति -बिलासपुर एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी !
- दिनांक 06 एवं 13 सितम्बर, 2022 को पूरी से चलने वाली 12146 पूरी – कुर्ला एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी !
- दिनांक 08, 12 एवं 15 सितम्बर, 2022 को पूरी से चलने वाली 20823 पूरी – अजमेर एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी !
- दिनांक 08 एवं 15 सितम्बर, 2022 को विशाखापटनम से चलने वाली 18573 विशाखापटनम – भगत की कोठी एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी !
- दिनांक 12 सितम्बर, 2022 को पूरी से चलने वाली 12994 पूरी – गाधीधाम एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी !
महासमुंद एवं रायपुर के बीच पैसेंजर बनकर चलने वाली गाड़ियां:-
- दिनांक 06, 07, 08, 09, 10, 12 सितम्बर, 2022 को विशाखापटनम से चलने वाली 18518 विशाखापटनम – कोरबा एक्सप्रेस !
- दिनांक 07, 08, 09, 10, 11, 13 सितम्बर, 2022 को कोरबा से चलने वाली 18517 कोरबा – विशाखापटनम एक्सप्रेस !
- दिनांक 06, 08, 09, 10 एवं 12 सितम्बर, 2022 तक निजामुद्दीन से चलने वाली 12808 निजामुद्दीन – विशाखापटनम एक्सप्रेस !
- दिनांक 07, 08, 10, 11 एवं 13 सितम्बर, 2022 को विशाखापटनम से चलने वाली 12807 विशाखापटनम – निजामुद्दीन एक्सप्रेस !