अधिकारियों ने विद्युत सुरक्षा- सावधानी के दिये टिप्स, रायपुर के उत्तर संभाग में कार्यशाला आयोजित
Officials gave tips electrical safety precautions workshop organized North Division Raipur




रायपुर 04 जून। छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कम्पनी मर्यादित रायपुर के नगर संभाग उत्तर के संभागीय कार्यालय गुढियारी में संभाग के अंतर्गत टाटीबंध, गुढियारी, खमतराई, कबीर नगर, एसटीएम एवं उच्चदाब मरम्मत के समस्त तकनीकी कर्मचारियों को लाईन में कार्य के दौरान रखी जाने वाली सुरक्षा को अपनाये जाने वाली सावधानी की जानकारी देने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में अधीक्षण अभियंता श्री एसएन दुबे, श्री एके लखेरा, श्री आरके बंछोर एवं कार्यपालन अभियंता श्री अमित कुमार ने कार्य के दौरान सभी सुरक्षा उपकरणों के साथ कार्य करने हेतु जानकारी दी। अधीक्षण अभियंता श्री दुबे ने लाइन में कार्य करते समय डिस्चार्ज रॉड की महत्ता की जानकारी दी। श्री बंछोर द्वारा 11 केवी एवं 33 केवी लाइन में डिस्चार्ज रॉड किस तरह लगाया जाना है कि लाइव डेमो दिया गया।
सेफ्टी बेल्ट पहन के ही करे काम: लखेरा
अधीक्षण अभियंता श्री एके लखेरा द्वारा सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट एवं दस्ताने के उपयोग की उपयोगिता पर प्रकाश डाला, सेफ्टी बेल्ट अनिवार्य रूप से पहन के काम करने के निर्देश दिये। सभी अधिकारियों द्वारा अपने अनुभव के आधार पर पूर्व में विद्युत लाइन में होने वाली दुर्घटनाओं के कारण एवं उनसे बचने के उपाय पर विस्तार से चर्चा की गई। अधीक्षण अभियंता श्री दुबे द्वारा विद्युत सुरक्षा से संबंधित सुरक्षा-सूत्र पामप्लेट एवं बैनर वितरित किया गया। अंत में कार्यपालन अभियंता श्री अमित कुमार द्वारा सभी तकनीकी कर्मचारियों के सुरक्षा उपकरणों की जाँच की गई। सभी तकनीकी कर्मचारियों ने सुरक्षा उपकरण उपयोग करने का प्रण लिया।