CG ब्रेकिंग न्यूज़ : बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेने दंतेवाड़ा पहुंचे सांसद दीपक बैज..




बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेने दंतेवाड़ा पहुंचे सांसद दीपक बैज..
पूजा अर्चना कर बस्तर सहित सहित छत्तीसगढ़ की सुख समृद्धि व खुशहाली की करी कामना..
जगदलपुर। आज बस्तर साँसद दीपक बैज अपने एक दिवसीय दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान बस्तर की आराध्य देवी माँ दंतेश्वरी के मंदिर दंतेवाड़ा पहुंचे जहां उन्होंने माँ दंतेश्वरी की पूजा अर्चना कर दर्शन लाभ लिया व माई दंतेश्वरी से बस्तर सहित छत्तीसगढ़ की सुख समृद्धि व खुशहाली हेतु कामना की..
इस दौरान बस्तर साँसद दीपक बैज के साथ शकील रिजवी,वीरेंद्र गुप्ता,दुर्गेश राय,केदार ढेंक,प्रवीण राणा,विमल सलाम सहित अन्य मौजूद रहे।