CG- चरित्र शंका पर पत्नी की हत्या: बीवी के कैरेक्टर पर था शक...पत्नी रातभर बाहर रही,फिर जो हुआ,डंडे से पीट-पीटकर ले ली पत्नी की जान…

रायगढ़ जिले के ग्राम बारबंद सुखबासूपारा में पत्नी की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। 16 अप्रैल को चरित्र पर शक करने के कारण आरोपी ने अपनी पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। मामला कापू थाना क्षेत्र का है।

CG- चरित्र शंका पर पत्नी की हत्या: बीवी के कैरेक्टर पर था शक...पत्नी रातभर बाहर रही,फिर जो हुआ,डंडे से पीट-पीटकर ले ली पत्नी की जान…
CG- चरित्र शंका पर पत्नी की हत्या: बीवी के कैरेक्टर पर था शक...पत्नी रातभर बाहर रही,फिर जो हुआ,डंडे से पीट-पीटकर ले ली पत्नी की जान…

CG- Murder of wife on character doubt: Suspicion was on the wife's character

नया भारत डेस्क : रायगढ़ जिले के ग्राम बारबंद सुखबासूपारा में पत्नी की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। 16 अप्रैल को चरित्र पर शक करने के कारण आरोपी ने अपनी पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। मामला कापू थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम बारबंद सुखबासूपारा (पखनाकोट) में 16 अप्रैल की दोपहर पति नानसाय यादव (52 साल) और उसकी पत्नी मनबोधनी (48 साल) के बीच चरित्र संदेह को लेकर विवाद हुआ। विवाद अधिक बढ़ने पर आरोपी ने अपनी पत्नी को डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

चूंकि, शव में चोट के निशान थे और वहां डंडा भी पड़ा था इसलिए प्रथम दृष्ट्या मामला हत्या का प्रतीत होते ही भीड़ लग गई। ऐसे में जागरूक ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाने में दी। वहीं, बाड़ी में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश बरामद होने की भनक लगते ही हरकत में आई पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया तो देखा कि शव के कपड़े बिखरे थे। हमलावर डंडे को वहीं फेंककर फरार था। ऐसे में वर्दीधारियों ने पंचनामा कर शव की पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा। 

पुलिस ने मृतक के परिजनों और ग्रामीणों का बयान लिया तो अंधे कत्ल की सुलझ गई और हत्या का आरोपित उसका पति ही निकला। दरअसल, नानसाय और मनबोधनी शराब पीने की आदी थे। बेटे के कमाने खाने के लिए अंडमान निकोबार जाने के बाद मनबोधनी शराब पीकर गांव में घूमती और नशे में रात को कहीं पर भी सो जाती थी। 

महिला की इस हरकत से पति को शंक था कि उसकी पत्नी का चाल चलन सही नहीं है और पराए मर्दों के साथ उसका अनैतिक संबंध है। इसी चरित्र शंका के चलते यादव दम्पत्ति में विवाद भी होता था।बहरहाल, प्रदीप यादव की शिकायत पर कापू पुलिस ने भादंवि की धारा 302 के तहत नानसाय को हिरासत में लेते हुए वारदात में प्रयुक्त डंडे, मौके से मिट्टी तथा मृतिका के कपड़े जब्त कर मामले में जांच पड़ताल में लिया है।