CG - अवैध अंग्रेजी शराब तस्कर बोलेरो वाहन में भरा 14 पेटी शराब को छोड़कर फरार, बोलेरो वाहन क्रमांक MP18 T 3681 को में भरा अवैध अंग्रेजी शराब कुल 14 पेटी  मात्रा  126 लीटर क़ो जप्त किया गया...

CG - अवैध अंग्रेजी शराब तस्कर बोलेरो वाहन में भरा 14 पेटी शराब को छोड़कर फरार, बोलेरो वाहन क्रमांक MP18 T 3681 को में भरा अवैध अंग्रेजी शराब कुल 14 पेटी  मात्रा  126 लीटर क़ो जप्त किया गया...
CG - अवैध अंग्रेजी शराब तस्कर बोलेरो वाहन में भरा 14 पेटी शराब को छोड़कर फरार, बोलेरो वाहन क्रमांक MP18 T 3681 को में भरा अवैध अंग्रेजी शराब कुल 14 पेटी  मात्रा  126 लीटर क़ो जप्त किया गया...

अवैध अंग्रेजी शराब तस्कर बोलेरो वाहन में भरा 14पेटी शराब को छोड़कर फरार 

बोलेरो वाहन क्रमांक MP18 T 3681 को में भरा अवैध अंग्रेजी शराब कुल 14 पेटी  मात्रा  126 लीटर क़ो जप्त किया गया

थाना बस्तर  अंतर्गत की गई कार्रवाई

आरोपी फरार 

जगदलपुर : पुलिस अधीक्षक शलभ  कुमार सिंन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के  निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक जगदलपुर उदित पुष्कर पर्यवेक्षण  में मध्य प्रदेश  राज्य से छत्तीसगढ़ जगदलपुर की ओर होने वाले अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने  थाना स्तर पर टीम गठित किया कि  दिनांक 13. 10. 2024 को जरिये मुखबीर   सूचना मिला की कोंडागांव की ओर से सफेद रंग के बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 18 टी 3681 में मध्य प्रदेश का शराब लेकर एक व्यक्ति आ रहा है की सूचना मिलनें पर रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी चालक बागमोलाई के जंगल में शराब से भरा गाड़ी को छोड़कर भाग गया वाहन की तलाशी लेने पर कुल 14 पेटी कुल मात्रा 126 लीटर क़ो जप्त किया गया।

आरोपी चालक के विरुद्ध 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कायम कर विवेचना में लिया गया आरोपी चालक की पता तलाश जारी है।

उक्त कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी कर्मचारी :-

 1. निरीक्षक-विकेश कुमार तिवारी     

 2.प्र.आ.-490 कृष्णा मरावी 

3.प्र.आर. 311 ढोलू राम कश्यप 

4.आर. 559 सुरेश  बघेल 

5.आर.389 अंकित पटनायक

 6. आर.532 सूर्यकांत मरावी

7. आर.945 अस्तु राम कश्यप 

8. डीएसएफ आर. 4051 निरंजन वैध