CG की नाबालिग को भगा ले गया MP, शादी का झांसा देकर लूटी अस्मत, फिर जो हुआ, आरोपी गिरफ्तार
MP kidnapped a minor girl from CG, raped her on the pretext of marriage, accused arrested




नयाभारत डेस्क। नाबालिग लड़की से बलात्कार करने वाला आरोपी को मध्य प्रदेश से लाकर जेल भेजा गया है। आरोपी नंदकिशोर ने नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर जबरदस्ती बलात्कार किया। कोंडागांव जिले की नाबालिग लड़की कांकेर जा रही हूं, कहकर निकली थी। वापस नहीं आने से परिजनों द्वारा पता तलाश करने पर कहीं पता नहीं चला। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना कोरर में गुम इंसान क्रमांक 11/2024 कायम कर जांच पता तलाश में लिया गया। गुमशुदा नाबालिग होने से गुम इंसान पर से अपराध क्रमांक 29/2024 धारा 363 भादवि कायम किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर थाना कोरर द्वारा कार्यवाही करते हुए गुमशुदा के बारे में पतासाजी की जा रही थी। पतासाजी के दौरान संदेही के मोबाइल नंबर का लोकेशन सायबर सेल कांकेर से प्राप्त कर छतरपुर म.प्र. होना पता चलने पर थाना प्रभारी कोरर निरीक्षक जितेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में आरोपी की पतासाजी हेतु टीम बनाकर सउनि उमेश वर्मा के हम. आर. 852 भागवत ठाकुर, म.आर. 2438 बिसन्तीन हिचामी को रवाना किया गया था। मोबाईल लोकेशन के आधार पर थाना चंदला जिला छतरपुर म.प्र. जाकर अपहृता एवं आरोपी के बारे में पूछताछ किया।
घर में रहना पता चलने पर घेराबंदी कर दबिश दिया। अपहृता एवं आरोपी के मिलने पर अभिरक्षा में लेकर थाना लाया। महिला विवेचक द्वारा अपहृता से पूछताछ किया गया जो बतायी कि आरोपी नंदकिशोर के द्वारा नाबालिग जानते हुए शादी का प्रलोभन देकर जबरदस्ती बलात्कार किया है। बाद घटना के संबंध में आरोपी से बारीकी से पूछताछ करने से अपराध करना कबूल करने पर आरोपी नंदकिशोर अहिरवार उम्र 32 वर्ष साकिन थाना चंदला जिला छतरपुर (म.प्र.) को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।