CG बड़ा हादसा: शिवनाथ नदी में अनियंत्रित होकर चार पहिया नदी में जा गिरी...गाड़ी में सवार महिला-पुरुष समेत दों बच्चों की मौत..देखें तस्वीरें....

दुर्ग जिले में पुलगांव बाईपास स्थित शिवनाथ नदी के पुराने पुल से पिकअप वाहन के नदी में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। मंगलवार देर रात सभी ढाबा से खाना खाकर लौट रहे थे। तभी बैलेंस बिगड़ने से हादसा हो गया। एसडीआरएफ ने वाहन को नदी से बाहर निकाल लिया है

CG बड़ा हादसा: शिवनाथ नदी में अनियंत्रित होकर चार पहिया नदी में जा गिरी...गाड़ी में सवार महिला-पुरुष समेत दों बच्चों की मौत..देखें तस्वीरें....
CG बड़ा हादसा: शिवनाथ नदी में अनियंत्रित होकर चार पहिया नदी में जा गिरी...गाड़ी में सवार महिला-पुरुष समेत दों बच्चों की मौत..देखें तस्वीरें....

नया भारत डेस्क  । दुर्ग के पुलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवनाथ नदी के पुल से एक चार पहिया वाहन नदी में अनियंत्रित होकर गिर गई बताया जा रहा हैं वाहन राजनांदगांव से दुर्ग जा रही थीं… मिली जानकारी के अनुसार घटना रात 12 से 1:00 बजे के बीच की बताई जा रही है… बहरहाल जैसे ही सूचना पुलिस को और एसडीआरएफ को मिली तत्काल मौके पर पहुंचकर वाहन को निकाला व पता चला वाहन में 4 लोग बैठे थे… सभी का दुखद निधन हो गया…वही बताया जा रहा है गाड़ी छोटे पुल पर जैसे आई बीस से तीस मीटर चलने के बाद अनियंत्रित होकर नदी में गिरी….एसडीआरएफ की टीम को कड़ी मस्कत करनी पड़ी गाड़ी व गाड़ी में फसे लोगों को निकालने के लिए…आसपास के लोगों को मिली घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग देखने पहुंच रहे…. मरने वालो में मृतक में एक पुरुष एक महीला और दो छोटे बच्चे….

चालक की पहचान बोरसी क्षेत्र के सतरौद गांव के रहने वाले ललित साहू (40) के रूप में हुई है। गाड़ी में एक महिला और दो बच्चों के शव भी मिले हैं। जिनकी पहचान नहीं हो पाई है। ललित के पिता के मुताबिक उसकी पत्नी और दो बच्चे उसके घर पर हैं। पुलिस ने चारों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।