Employees news : कर्मचारियों के नियमितिकरण के लिए GAD ने विधि विभाग से माँगा अभिमत,देखे पत्र….
Chhattisgarh employees news Regularization breaking: GAD seeks opinion from Law Department for regularization of employees




Chhattisgarh employees news Regularization : GAD seeks opinion from Law Department for regularization of employees
रायपुर, 1 जून। प्रदेश के शासकीय विभागों में कार्यरत अनियमित और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के नियमितीकरण के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने
एक पत्र जारी किया है। राजभवन और सीएम सचिवालय को यह पत्र भेजा है।
बताया गया कि विभिन्न कर्मचारी संघों की मांग पर
गठित पिंगुवा समिति ने बैठक की थी। बैठक में लिए
गए निर्णय के परिप्रेक्ष्य में विधि विभाग से अभिमत मांगा
गया है। साथ ही विभागों, अधीनस्थ एच ओ डी, निगम,
मंडल आयोग, संस्था में पूर्व से कार्यरत अनियमित,
दैवेभो और संविदा कर्मियों की जानकारी देने कहा गया
है।(Chhattisgarh employees news Regularization: GAD seeks opinion from Law Department for regularization of employees)