भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप के साथ 2 गिरफ्तार, थाना झिलमिली पुलिस की कार्यवाही...

संदीप दुबे✍️✍️✍️

भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप के साथ 2 गिरफ्तार, थाना झिलमिली पुलिस की कार्यवाही...

नयाभारत
संदीप दुबे✍️✍️✍️

भैयाथान  -  अवैध कारोबार के विरूद्व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल के निर्देश पर लगातार कार्यवाही जारी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में मंगलवार, 22 फरवरी को मुखबीर की सूचना पर थाना झिलमिली की पुलिस ने मोहली में घेराबंदी कर बभनी सोनभद्र उत्तरप्रदेश निवासी राहुल जायसवाल पिता स्व. दिनेश जायसवाल व इमरान खान पिता मुस्तफा खान को मोटर सायकल सहित पकड़ा जिनके कब्जे से 150 नग ई-स्कूफ कफ सिरप कीमत 26250/- रूपये का जप्त किया गया। मामले में नशीली कफ सिरप व मोटर सायकल जप्त कर दोनों आरोपियों के विरूद्व धारा 21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी झिलमिली बसंत खलखो, एएसआई धनेश्वर कुशवाहा, प्रधान आरक्षक हेमन्त सोनवानी, आरक्षक दिनेश ठाकुर, विश्वजीत सिंह, निलेश जायसवाल व सैनिक अनिल विश्वकर्मा सक्रिय रहे।