CGPSC टॉपर : इंटरव्यू के दिन पिता थे अस्पताल में भर्ती हो रहा था हार्ट का आपरेशन, रिजल्ट आने के कुछ घंटे पहले ही हुई पिता की मौत…बेटी बनी डिप्टी कलेक्टर, दामाद बने आबकारी अधिकारी….बेटी बोली काश इस पल के लिए…..




CGPSC परिणाम 2020। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने CGPSC परीक्षा परिणाम 2020 घोषित किया है. इसमें आस्था बोरकर ने टॉप किया है. टॉप टेन में तीन महिलाएं शामिल हैं.
1.आस्था बोरकर
2.आकाश कुमार शुक्ला
3.शिल्पा देवांगन
4.मिशा कोसले
5.आशुतोश कुमार देवांगन
6.नितिन तिवारी
7.अमी श्रीवास्तव
8.पीयूष तिवारी
9.विकास कुमार चौधरी
10.आशा गुप्ता
11.नितिन वर्मा
12.आकांशा नायक
13.नीरज कौशिक
14.प्रियंका रानी गुप्ता
15.पितेश सिंह राजपूत
16.प्रदीप कुमार राठिया
17.तेजपाल सिंह ध्रुव
18.अजय कुमार सरताज
19.अंजली खालको
20.अंकित चौहान
CGPSC टॉपर
PSC के रिजल्ट में शिल्पा देवांगन ने प्रदेश में 3rd रैंक हासिल की
शिल्पा के साथ उनके पति डिगेश देवांगन ने भी PSC में 18वीं रैंक पायी है।शिल्पा और डिगेश ने जिनके सपने को सच कर दिखाया वो रिजल्ट आने के कुछ घंटे पहले ही दुनिया को अलविदा कर गये ।शिल्पा के पिता की मौत हो गई। मातम में डूबी शिल्पा को अचानक रात करीब साढ़े 9 बजे रिज्लट की जानकारी हुई, तो वो फूट-फूटकर रो पड़ी। बार-बार यही बोलते रही.काश इस पल के लिए उसके पापा जिंदा होते ।शिल्पा को बड़ा अफसर बनने का सपना उनके पिता ने ही देखा था, लेकिन इक्तेफाक ऐसा हुआ कि रिजल्ट आने के कुछ पहले ही उनका निधन हो गया।
शिल्पा की कामयाबी में उनके पिता का काफी रोल रहा है। लेकिन विडंबना ये रही कि पिता उस कामयाबी के लम्हे को देखने के लिए अब नहीं रहे। शिल्पा का जिस दिन रायपुर में इंटरव्यू था, उसके कुछ दिन पहले ही उन्हें हार्ट अटैक आया था और फिर इंटरव्यू के दिन उनका हैदराबाद में आपरेशन हो रहा था। पिता की बीमारी की वजह से शिल्पा इंटरव्यू ठीक से फेस नहीं कर पायी थी। हालांकि पिता के हाल को जानकर इंटरव्यू के लोगों ने भी उसका सपोर्ट किया।
शिल्पा ने तीसरे प्रयास में डिप्टी कलेक्टर की पोस्ट पायी है। इससे पहले पहली और दूसरी कोशिश में शिल्पा प्री भी पास नहीं कर पायी थी। शिल्पा की लगन और मेहनत का अहसास इसी बात से लग सकता है कि शिल्पा ने हास्टल अधीक्षिका पद पर रहते हुए तैयारी की और कामयाबी हासिल की।
शिल्पा देवांगन ने हास्टल अधीक्षिका रहते हुए PSC की तैयारी की और फिर टॉपर बनकर खुद को साबित भी कर दिया। वहीं उनके पति डिगेश देवांगन भी पेशे से व्याख्याता शिक्षक हैं और महासमुंद में गणित के लेक्चरर के तौर पर पदस्थ हैं। शिक्षक एलबी के तौर पर लंबे समय तक पदस्थ रहे डिगेश को आठवीं बार में कामयाबी मिली
इंटरव्यू में उन्हें काफी सपोर्ट किया गया। ज्यादातर सवाल शिल्पा से उनके विषय के बारे में पूछे गये। शिल्पा से लखीमपुर खिरी के बारे में पूछा गया था। कुकिंग की हॉबी देख पैनल के मेंबर ने उनसे छत्तीसगढ़ी व्यंजन फरा की रेसेपी पूछी। हास्टल अधीक्षिका के पद पर होने की वजह से उनसे काफी सारी हास्टल से जुड़ी बातें भी पूछी गयी।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के विज्ञापन क्रमांक 09/2020/परीक्षा/दिनांक 26/11/2020 प्रकाशन की तिथि 02/12/2020, शुद्धि पत्र क्रमांक 03/2021/परीक्षा/दिनांक 12/03/2021 एवं शुद्धि पत्र क्रमांक 05/2021/परीक्षा/दिनांक 09/07/2021 द्वारा राज्य सेवा
परीक्षा-2020 (छत्तीसगढ़ शासन के अधीनस्थ विभाग) के अंतर्गत विभिन्न 21 सेवाओं हेतु कुल-175पद विज्ञापित किए गए थे। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 का आयोजन दिनांक 14/02/2021 को किया गया
तथा विज्ञापित पदों का 15 गुना अभ्यर्थियों का चिन्हांकन किया जाना था परन्तु वर्गों/उपवर्गों के अंतर्गत चिन्हांकित अंतिम अभ्यर्थी के समान प्राप्तांक वाले अतिरिक्त अभ्यर्थियों के चिन्हांकन के कारण 2763 अभ्यर्थियों का चिन्हांकन किया गया। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2020 के लिखित परीक्षा का आयोजन दिनांक 26, 27, 28
जुलाई 2021 को किया गया। मुख्य परीक्षा के लिखित परीक्षा परिणाम के आधार पर कुल 522 अभ्यर्थियों का प्रावधिक आधार पर साक्षात्कार हेतु चिन्हांकन किया गया।
राज्य सेवा परीक्षा-2020 का साक्षात्कार दिनांक 21/10/2021 से 29/10/2021 तक आयोजित किया गया। साक्षात्कार हेतु चिन्हांकित 522 अभ्यर्थियों में से 12 अभ्यर्थी अनुपस्थित हुए। इस प्रकार कुल 510 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2020 के लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के कुल योग के मेरिट क्रम के आधार पर एवं आवेदकों द्वारा भरे गए पद अग्रमान्यता के अनुसार पदवार,
वर्गवार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2020 के कुल 175 पदों के विरूद्ध