CG - हरसंभव फाऊंडेशन की मातृ शक्तियों का हुआ सम्मान...
हरसंभव फाऊंडेशन की मातृ शक्तियों का हुआ सम्मान
रायपुर : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कई सामाजिक एवं व्यापारिक संस्थाओं द्वारा आमंत्रित एवं सम्मानित किया गया छत्तीसगढ़ महिला सद्भावना सम्मान , न्यू जेनरेशन , कृष्णा डायमंड, ग्रैंड न्यूज़, नया सवेरा फाउंडेशन लक्ष्य फाउंडेशन माय।
एफएम 94.3 वैदेही अपराजिता अवार्ड नारी सम्मान से अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी एवं समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों को आमंत्रित एवं सम्मानित किया गया।
