CG BREAKING : छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट को मिलेंगे दो नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम से मिली स्वीकृति...
Chhattisgarh High Court will get two new judges छतीसगढ़ हाईकोर्ट को जल्द ही दो नए जस्टिस मिलने वाले हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने बार व बैंच कोटे से एक एक नामो को स्वीकृति प्रदान कर सरकार को नियुक्ति आदेश जारी करने के लिए भेज दिया है।




Chhattisgarh High Court will get two new judges
बिलासपुर। छतीसगढ़ हाईकोर्ट को जल्द ही दो नए जस्टिस मिलने वाले हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने बार व बैंच कोटे से एक एक नामो को स्वीकृति प्रदान कर सरकार को नियुक्ति आदेश जारी करने के लिए भेज दिया है। बार कोटे से सीनियर अधिवक्ता राकेश मोहन पांडेय व बैंच कोटे से उच्च न्यायिक सेवा के अधिकारी व वर्तमान में बिलासपुर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर पदस्थ राधा किशन अग्रवाल के नाम भेजे गए हैं। कॉलेजियम ने इनके नामो को हरी झंडी दे दी हैं अब जल्द ही इनके जस्टिस बनने का आदेश जारी हो जाएगा। Chhattisgarh High Court will get two new judges