CG बारिश अलर्ट: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, बारिश की संभावना, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम....
Weather News, Rain Warning, Meteorological Department issued alert




Weather News, Rain Warning, Meteorological Department issued alert
रायपुर। प्रदेश मे आज कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। छत्तीसगढ़ में आगामी 24 घंटो में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने संभावना नहीं है. उसके बाद अगले चार दिनों में 2-3 °C की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है। मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर गोरखपुर, पटना, बांकुरा, दीघा तथा दक्षिण-पूर्व होते हुये पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी से होकर गुजर रही है।
एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पूर्व उत्तर प्रदेश तथा उससे आसपास बना हुआ है जो कि माध्य समुद्र तल से 3.1 से 7.6 किमी के बीच विस्तारित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर बांग्लादेश तथा उससे लगे क्षेत्र तक माध्य समुद्र तल से 1.5 किमी तक विस्तारित है तथा इसके ऊपर एक द्रोणिका माध्य समुद्र तल से 3.1 और 5.8 किमी के बीच पूर्वी बिहार से उत्तरी बंगाल की खाड़ी तक विस्तारित है। प्रदेश मे अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गयी ।
प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 34.3°C AWS धमतरी तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.6°C जगदलपुर में दर्ज किया गया। वर्षा के मुख्य आंकड़े अनुसार, सुकमा 6. सिमगा 4. बलौदाबाजार करतला. पल्लारी / पलारी, कोंडागांव 3. बस्तर, माकड़ी, देवभोग, जगदलपुर, कांकेर, पुसौर, महासमुंद, केशकाल-2, थानखमरिया, दुर्गकोंदल, नारायणपुर, तिल्दा, अभनपुर. पिथौरा, भाटापारा, फरसगांव, कशडोल, अंतागढ़, बड़ेराजपुर, कुआकोंडा, कोरबा, बकावंड, मोहला, उसूर भोपालपटनम, बेमेतरा, कटेकल्याण, डभरा से. मी. तथा कुछ और स्थानों पर इससे कम वर्षा दर्ज की गई। प्रदेश में कल भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।