UGC Defaulter University List 2024: UGC ने लिया बड़ा फैसला,छत्तीसगढ़ की 5 यूनिवर्सिटी समेत देश के 157 विश्वविद्यालय डिफाल्टर घोषित,देखिए लिस्ट…

UGC यानी यूनियन ग्रांट कमीशन ने छत्तीसगढ़ के 5 यूनिवर्सिटी के साथ-साथ देश की 157 डिफॉल्टर यूनिवर्सिटी घोषित कर दिया है। यूजीसी ने इसकी लिस्ट भी जारी की है। इनमें 108 सरकारी यूनिवर्सिटी 47 प्राइवेट यूनिवर्सिटी और दो डीम्ड यूनिवर्सिटी भी शामिल हैं। यूजीसी के मुताबिक, इन सभी यूनिवर्सिटीज ने लोकपाल नियुक्त नहीं किया इसके चलते इन्हें डिफाल्टर यूनिवर्सिटी के कैटेगरी में शामिल किया गया है।इसमें छत्तीसगढ़ के पांच सरकारी यूनिवर्सिटी भी हैं।

UGC Defaulter University List 2024: UGC ने लिया बड़ा फैसला,छत्तीसगढ़ की 5 यूनिवर्सिटी समेत देश के 157 विश्वविद्यालय डिफाल्टर घोषित,देखिए लिस्ट…
UGC Defaulter University List 2024: UGC ने लिया बड़ा फैसला,छत्तीसगढ़ की 5 यूनिवर्सिटी समेत देश के 157 विश्वविद्यालय डिफाल्टर घोषित,देखिए लिस्ट…

UGC Defaulter University List 2024

नईदिल्ली। UGC यानी यूनियन ग्रांट कमीशन ने छत्तीसगढ़ के 5 यूनिवर्सिटी के साथ-साथ देश की 157 डिफॉल्टर यूनिवर्सिटी घोषित कर दिया है। यूजीसी ने इसकी लिस्ट भी जारी की है। इनमें 108 सरकारी यूनिवर्सिटी 47 प्राइवेट यूनिवर्सिटी और दो डीम्ड यूनिवर्सिटी भी शामिल हैं। यूजीसी के मुताबिक, इन सभी यूनिवर्सिटीज ने लोकपाल नियुक्त नहीं किया इसके चलते इन्हें डिफाल्टर यूनिवर्सिटी के कैटेगरी में शामिल किया गया है।इसमें छत्तीसगढ़ के पांच सरकारी यूनिवर्सिटी भी हैं। 

UGC Defaulter University List 2024: प्रदेश की ये 5 यूनिवर्सिटी डिफाल्टर की लिस्ट

  • > आयुष विश्वविद्यालय रायपुर
  • > छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग
  • > महात्मा गांधी उद्यानिकी यूनिवर्सिटी
  • > इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर
  • > शहीद नंद कुमार कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़

माखनलाल चतुर्वेदी का भी नाम
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी इस सूची में मध्य प्रदेश के सात विश्वविद्यालय को डिफाल्टर घोषित किया गया है। इनमें माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (भोपाल), राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय(भोपाल), जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय(जबलपुर), मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस विश्वविद्यालय(जबलपुर), नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विवि(जबलपुर), राजा मानसिंह तोमर म्यूजिक एंड आर्ट्स विवि(ग्वालियर) और राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय (ग्वालियर) शामिल है।

किस राज्य में कितनी सरकारी यूनिवर्सिटी डिफॉल्टर
वहीं, आंध्र प्रदेश की 4, बिहार की 3, छत्तीसगढ़ की 5, दिल्ली की 1, गुजरात की 4, हरियाणा की 2, जम्मू कश्मीर की 1 झारखंड की 4, कर्नाटक की 13, केरल की 1, महाराष्ट्र की 7 मणिपुर की 2, मेघालय की 1, ओडिशा की 11, पंजाब की 2, राजस्थान की 7, सिक्किम की 1, तेलंगाना की 1, तमिलनाडु की 3, उत्तर प्रदेश की 10, उत्तराखंड की 4, पश्चिम बंगाल की 14 सरकारी यूनिवर्सिटी डिफाल्टर घोषित की गई है।

यहां देंखें सभी के नाम

किस राज्य में कितनी प्राइवेट यूनिवर्सिटी डिफॉल्टर
वहीं, प्राइवेट यूनिवर्सिटी की बात करें तो आंध्र प्रदेश में 2, बिहार में 2, गोवा की 1, गुजरात की 6, हरियाणा की 1, हिमाचल प्रदेश की 1, झारखंड की 1, कर्नाटक की 3, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 2, राजस्थान की 7, सिक्किम की 2, तमिलनाडु की 1, त्रिपुरा की 3, यूपी की 4, उत्तराखंड की 2 और दिल्ली की 2 यूनिवर्सिटी को डिफाल्टर घोषित किया है।