CG- डूबने से युवक की मौत: मझधार में पलटी नाव... उफनते नाले में नाव पलटने से 3 दोस्त बहे... युवक की मिली लाश......
Chhattisgarh Death of young man due to drowning, Boat overturned, Dead body of youth found बुरगी नाला में डूबने से युवक की मौत हो गई। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने शोक व्यक्त किया। मृतक मिथुन कोवाची गत दिवस 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाने अपने दो दोस्तों के साथ ग्राम बुरगी से रेंगावाही गया था। वापस लौटते समय ग्राम बुरगी एवं रेंगावाही के मध्य स्थित बुरगी नाला को नाव से पार करते वक्त नाव का नियंत्रण बिगड़ने से तीनों व्यक्ति नाला में बहने लगे, उनके दोनों दोस्त जो तैरना जानते थे वे तैरकर निकल गये तथा मृतक की नाला में डूबने से मौत हो गई।




Chhattisgarh Death of young man due to drowning, Boat overturned, Dead body of youth found
उत्तर बस्तर कांकेर 16 अगस्त 2022। बुरगी नाला में डूबने से युवक की मौत हो गई। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने शोक व्यक्त किया। मृतक मिथुन कोवाची गत दिवस 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाने अपने दो दोस्तों के साथ ग्राम बुरगी से रेंगावाही गया था। वापस लौटते समय ग्राम बुरगी एवं रेंगावाही के मध्य स्थित बुरगी नाला को नाव से पार करते वक्त नाव का नियंत्रण बिगड़ने से तीनों व्यक्ति नाला में बहने लगे, उनके दोनों दोस्त जो तैरना जानते थे वे तैरकर निकल गये तथा मृतक की नाला में डूबने से मौत हो गई।
मृतक के परिवार को शासन द्वारा प्रदत्त सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए प्रकरण तैयार किया जा रहा है। कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के ग्राम बुरगी निवासी 26 वर्षीय मिथुन कोवाची की बुरगी नाला में डूबने से मौत होने पर दुःख व्यक्त करते हुए कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए एसडीएम पखांजूर ए.एस. पैकरा को निर्देशित करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 में दिये गये प्रावधानों के तहत् सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए अविलंब प्रकरण प्रेषित किया जावे। श्रद्धांजलि योजना के तहत् मृतक के अंतिम संस्कार के लिए पीड़ित परिवार को सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए भी जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा (पखांजूर) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है।