Chhattisgarh Congress 2nd List 2023: कांग्रेस ने काट दिए इन दिग्गज विधायकों का टिकट,जानिए किन सीटों पर नए उम्मीदवारों पर खेला दांव…
इन दिग्गज विधायकों का टिकट, जानिए किन सीटों पर नए उम्मीदवारों पर खेला दांव…




रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है। वहीं अब लगातार सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर रहे हैं।
इसी क्रम में आज कांग्रेस ने अपने उम्मदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है। कांग्रेस की दूसरी सूची के लिए कल देर रात तक दिल्ली में CEC की बैठक हुई है, जिसके बाद पार्टी ने 53 नामों पर मुहर लगा दी है।
कांग्रेस ने इस सूची में फिर से 10 विधायकों की टिकट कटी है।
बिलाईगढ़- चंद्रदेव राय
धरसीवां- अनिता शर्मा
रायपुर ग्रामीण- सत्यनारायण शर्मा
जगदलपुर- रेखचंद जैन
मनेंद्रगढ़- विनय जायसवाल
प्रतापपुर- प्रेमसाय सिंह टेकाम
रामानुजगंज- बृहस्पति सिंह
सामरी- चिंतामणी महाराज
लैलूंगा- चक्रधर सिदार
पाली-तानाखार- मोहित केरकेट्टा
10 महिला प्रत्याशियों को मिली टिकट
राजकुमारी मारवी
विद्यावती सिदार
उत्तरी जांगड़े
दुलेश्वरी सिदार
रश्मि सिंह
शेषराज हरबंश
) कविता प्राण लहरे
छाया वर्मा
तारिणी चंद्राकर
संगीता सिन्हा