CG- प्रेमी ने की आत्महत्या: 2 साल से था प्रेम संबंध... शादी में अड़चन किए प्रेमिका के भाई और मौसा... परेशान प्रेमी किया जहर सेवन... आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाले प्रेमिका के भाई और मौसा गिरफ्तार....
Chhattisgarh Boyfriend commits suicide, love affair for 2 years, Girlfriend brother and warts interrupted marriage, boyfriend consumed poison, Girlfriend brother and warts arrested for abetting suicide रायगढ़। शादी में युवती का भाई और मौसाअड़चन किये। परेशान युवक जहर सेवन कर आत्महत्या किया। आत्महत्या के लिये उत्प्रेरित करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजे। थाना केडार अन्तर्गत ग्राम खजरी का गिरधर साहू उम्र 26 वर्ष कीटनाशक का सेवन कर लिया था। जिसे घरवाले सारंगढ़ अस्पताल लेकर गये। जहां वह मौत हो गया।




Chhattisgarh Boyfriend commits suicide, love affair for 2 years, Girlfriend brother and warts interrupted marriage, boyfriend consumed poison, Girlfriend brother and warts arrested for abetting suicide
रायगढ़। शादी में युवती का भाई और मौसाअड़चन किये। परेशान युवक जहर सेवन कर आत्महत्या किया। आत्महत्या के लिये उत्प्रेरित करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजे। थाना केडार अन्तर्गत ग्राम खजरी का गिरधर साहू उम्र 26 वर्ष कीटनाशक का सेवन कर लिया था। जिसे घरवाले सारंगढ़ अस्पताल लेकर गये। जहां वह मौत हो गया।
घटना के संबंध में थाना केडार में मर्ग कायम कर जांच दौरान मृतक के परिवारवालों और गांव के लोगों का कथन लेकर थाना प्रभारी केडार उपनिरीक्षक झामलाल मार्को द्वारा जांच किया गया। जिसमें पाये कि गिरधर साहू (मृतक) का समीप के गांव की सजातीय लड़की के साथ दो साल से प्रेम संबंध चल रहा था। लड़की के घरवाले दोनों को एक साथ देखकर गिरधर को डांट फटकार कर मारपीट किये।
तब गिरधर साहू लकड़ी से शादी करूंगा कहकर अपने घरवालों को अपनी पसंद बताकर लड़की के घर शादी की बात करने भेजा था। दोनों की शादी को लेकर लड़का-लड़की के माता-पिता की सहमति बन ही रही थी कि लड़की के भाई और मौसा शादी से इंकार किये और लड़के को लेकर कई तरह की बातें किये। जिससे बात आगे नहीं बढी और लड़की के घरवाले शादी से इंकार कर दिये। जिससे गिरधर साहू क्षुब्द होकर बंद मारने वाली कीटनाशक जहर पीकर आत्माहत्या कर लिया।
मर्ग जांच पर लडकी पक्ष के रिस्तेदार पर लड़के को प्रताडित कर आत्महत्या के लिये मजबूर किये जाना पाये जाने पर धारा 306 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लड़की के भाई और मौसा के विरूद्ध अपराध घटित करने का पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।