CG- 127 जॉब अलर्ट: बेरोजगारों के लिए मौका.... मैनेजर, ऑपरेटर, टीचर समेत 127 पदों पर होगी भर्ती.... देखिए डिटेल.....

CG 127 Job Alert Opportunity unemployed 127 posts manager operator teacher recruited Chhattisgarh

CG- 127 जॉब अलर्ट: बेरोजगारों के लिए मौका.... मैनेजर, ऑपरेटर, टीचर समेत 127 पदों पर होगी भर्ती.... देखिए डिटेल.....

Chhattisgarh job news

कोरबा। रोजगार मेला का आयोजन 24 मार्च 2022 को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोरबा में होगा। 127 से ज्यादा पदों पर भर्ती होनी है। इच्छुक आवेदक उक्त तिथि को सुबह 11.00 बजे उपस्थित होकर अपने योग्यतानुसार रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। दिनांक 24/03/2022 को रोजगार मेला का आयोजन जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोरबा में किया जा रहा है। 

 

रोजगार मेला के माध्यम से 1 सोनी मल्टी सर्विसेस कोरबा, पदनाम - लाईफ इंश्योरेंस एडवाईजर- 09, जनरल इंश्योरेंस एडवाईजर - 05, इंश्योरेंस मैनेजर- 05, एडमिशन कंसलटेंट- 04, कम्प्यूटर ऑपरेटर- 03, एकाउंटेंट ( Tally / Busy ) - 02, 2 गुड वर्कर टेक्नोलॉजिक्स प्रा.लि. कोरबा, पदनाम- सी. एन.सी. मशीन ऑपरेटर- 03, कॉल सेटर 07 पेटीएम-03, 3. एस.बी.आई. लाईफ इंश्योरेंस कोरबा, - पदनाम सेल्स एडवाईजर 15 4. एन. के. एच. मेडजोन टी. पी. नगर कोरबा, फार्मोसिस्ट - 03, 15. 06, असिस्टेंट फार्मोसिस्ट- 08, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर – 02, डिलीवरी बॉय - - 5. जिफ्सा एजूकेशन एण्ड टेक्निकल प्रा.लि. कोरबा, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव्ह-02, फिमेल टैलीकॉलर 02 काउंसलर - 02, प्लेसमेंट मैनेजर- 02, फायर सेफ्टी-02, असिस्टेंट प्रोफेसर आई.टी. - 04, असिस्टेंट प्रोफेसर मैनेजमेंट- 04, कम्प्यूटर टीचर- 04, कम्प्यूटर लैब असिस्टेंट- 02, कम्प्यूटर ऑपरेटर-02, लाईब्रेरियन-01 ऑफिस बॉय- 02, 6. शैडो मेन्स वियर कोरबा सेल्समेन - 07, ड्राईवर-03, सुपरवाईजर-02, 7. आदित्य बिरला केपिटल कोरबा एजेंसी मैनेजर - 02, एडवाईजर-10, योग्यता 10वीं 12वीं स्नातक, स्नातकोत्तर हेतु योग्य आवेदकों - की नियुक्ति की जानी है। इच्छुक आवेदक उक्त तिथि को सुबह 11.00 बजे उपस्थित होकर अपने योग्यतानुसार रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।