CG Job News : कृषि विभाग में रिक्त इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू...देखे डिटेल...
छत्तीसगढ़ में कृषि विभाग में रिक्त इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू




CG Job News: Application started for recruitment to these vacant posts in Agriculture Department
रायगढ़, 21 दिसम्बर 2022।कार्यालय उप संचालक कृषि रायगढ़ अंतर्गत प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (वॉटरशेड) अंतर्गत स्वीकृत परियोजना में परियोजना स्तर पर सचिव 12 पद, डब्ल्यूडीटी (समूह विकास) एक पद, डब्ल्यूडीटी (यांत्रिकी) एक पद, डब्ल्यूडीटी (आजीविका)एक पद एवं एक पद लेखापाल सह डाटा एन्ट्री ऑपरेटर तथा जिला स्तर में तकनीकी विशेषज्ञ (अभियांत्रिकी)एक पद, प्रबंधन विशेषज्ञ एक पद एवं लेखापाल एक पद की संविदा भर्ती (एक वर्ष के लिए)किया जाना है।
इच्छुक आवेदक 26 दिसम्बर 2022 तक कार्यालयीन समय में कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक डब्ल्यूसीडीसी, रायगढ़ में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाईट www.raigarh.gov.in में अवलोकन कर सकते है।