Indian Army Recruitment 2022 : 10वीं और 12वीं के लिए क्लर्क सहित कई पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें अप्लाई……
Indian Army Recruitment 2022: Recruitment for many posts including clerk for 10th and 12th, apply soon. Indian Army Recruitment 2022 : 10वीं और 12वीं के लिए क्लर्क सहित कई पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें अप्लाई.




Indian Army Recruitment 2022 : भारतीय सेना यानि Indian Army की साउदर्न कमांड हेडक्वॉर्टर (BOO-V) में 10वीं और 12वीं पास के लिए बंपर भर्तियां निकली हैं। (Indian Army Recruitment 2022)
Name Of The Posts:
भारतीय सेना यानि Indian Army ने ग्रुप ‘C’ कैटेगरी के अंतर्गत आने वाले सफाईवाली, सफाईवाला,
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
इसके अलावा Driver Ordinary Grade, लोअर डिवीजन क्लर्क(LDC) जैसे पदों पर भर्ती निकाली है। (Indian Army Recruitment 2022)
Vacancy Details:
भारतीय सेना यानि Indian Army की ओर से इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 58 पदों को भरा जाएगा।
◆ सफाईवाली : 46 पद
◆ सफाईवाला : 01 पद
◆ ड्राइवर : 02 पद
◆ लोअर डिवीजन क्लर्क(LDC) : 09 पद (Indian Army Recruitment 2022)
Education Qualification:
◆ सफाईवाला, सफाईवाली और ड्राइवर:
बता दें की इन पदों(Army Recruitment 2022) के लिए उम्मीदवारों को 10वीं(Matric) पास होना चाहिए।
वहीं ड्राइवर पद के लिए वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस यानि Valid Driving License भी जरूरी है। (Indian Army Recruitment 2022)
◆ लोअर डिवीजन क्लर्क(LDC):
आपको बताते चलें की इन पदों(Army Recruitment 2022) के लिए 12वीं(Inter) पास होने के साथ कंप्यूटर
पर English Typing 35 शब्द और Hindi Typing 30 शब्द प्रति मिनट आनी चाहिए। (Indian Army Recruitment 2022)
Age Limit:
इन पदों(Army Recruitment 2022) पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 साल होनी चाहिए।
वहीं आरक्षित(Reserved) वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु समा में छूट मिलेगी। (Indian Army Recruitment 2022)
Selection Process:
बता दें की इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन Written Exam & Skill Test के आधार पर होगा।
How To Apply?:
इन पदों(Army Recruitment 2022) के लिए उम्मीदवारों को Application Form डाक के जरिए भेजना है। (लिंक नीचे दिया गया है।)
आपको बता दें की Application Fees 100 रुपये हैं। इसे Demand Draft के जरिए जमा करना है।
वहीं डिमांड ड्रॉफ्ट कमांडेंट, कमांड हॉस्पिटल (SC), पुणे के फेवर में बना होना चाहिए।
Application Form के साथ लिफाफे में इसे भी विज्ञापन प्रकाशित होने से 45 दिन तक यानि 14 June, 2022 तक भेजना है।
इसके साथ में दो अतिरिक्त पासपोर्ट साइज फोटो(Passport Size Photo) भी भेजना है। (Indian Army Recruitment 2022)