CG- जॉब: चीफ, डिप्टी चीफ एवं असिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के विभिन्न पदों पर भर्तियां... आवेदन आमंत्रित.....
Recruitment on various posts of Chief, Deputy Chief and Assistant Legal and Defense Council, Applications invited, Chhattisgarh, job news, recruitment




Recruitment on various posts of Chief, Deputy Chief and Assistant Legal and Defense Council, Applications invited
बेमेतरा/दंतेवाड़ा. बेमेतरा में चीफ, डिप्टी चीफ एवं असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल के पद पर संविदा भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दंतेवाड़ा में विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किया गया है. बेमेतरा कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के अंतर्गत चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल एवं डिप्टी चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के एक-एक पद तथा असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल के दो पद पर संविदात्मक नियुक्ति हेतु अर्हता प्राप्त अधिवक्ताओं से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है.
आवेदन पत्र 15 मार्च 2023 शाम 5 बजे तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय बेमेतरा में सीधे अथवा डॉक के माध्यम से भी प्रस्तुत कर सकते हैं. संपूर्ण विज्ञापन एवं वेतनमान जिला न्यायालय बेमेतरा के वेबसाईट districts.ecourts.gov.in/bemetara एवं जिला अधिवक्ता संघ बेमेतरा/तहसील अधिवक्ता संघ साजा/जिला कार्यालय बेमेतरा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय बेमेतरा के नोटिस बोर्ड पर देखा जा सकता हैं.
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दंतेवाड़ा में लीगल एड डिफेंस काउन्सिल सिस्टम के तहत 01 पद चीफ लीगल एड डिफेंस काउन्सिल, 01 पद डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउन्सिल तथा 02 पद असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल की संविदात्मक नियुक्ति किया जाना है. उक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन 14 मार्च 2023 के शाम 05.00 बजे तक आमंत्रित किए जाते हैं. यह आवेदन पत्र स्वयं उपस्थित होकर या डाक से सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दंतेवाड़ा के कार्यालय पर प्रेषित किया जा सकता है. उक्त तिथि के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा .
उक्त पदों पर भर्ती के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दंतेवाड़ा के द्वारा गठित किए गए चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर से प्राप्त विज्ञापन एवं निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र जिला सत्र न्यायाधीश, दंतेवाड़ा के वेबसाईड https://districts.ecourts.gov-in/dantewada में जिला एवं सत्र न्यायालय एवं जिला कलेक्टर दंतेवाड़ा के कार्यालय के नोटिस बोर्ड में चस्पा किया गया है.