CG-मातम में बदली शादी की खुशियां : बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी, बारात से पहले जा रहा था बाजार, बहन के शादी वाले दिन भाई की ऐसे हुई मौत.....

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। दरअसल बहन की डोली उठने से पहले भाई की अर्थी उठ गई। FCI गोदाम के पास सड़क किनारे तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गयी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।

CG-मातम में बदली शादी की खुशियां : बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी, बारात से पहले जा रहा था बाजार, बहन के शादी वाले दिन भाई की ऐसे हुई मौत.....
CG-मातम में बदली शादी की खुशियां : बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी, बारात से पहले जा रहा था बाजार, बहन के शादी वाले दिन भाई की ऐसे हुई मौत.....

जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। दरअसल बहन की डोली उठने से पहले भाई की अर्थी उठ गई। FCI गोदाम के पास सड़क किनारे तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गयी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम मुरलीडीह का है। मृतक का नाम मंथन हैं, जो अकलतरा का रहने वाला है।

पहरिजनों के मुताबिक मंथन की बड़ी बहन की शादी घर पर चल रही थी। हल्दी के बाद वो किसी काम से बाइक से घर से निकला था, जिसकी जानकारी परिवार के किसी अन्य सदस्य को नहीं थी। जब वो FCI गोदाम के पास पहुंचा, तो तेज रफ्तार में उसकी बाइक पेड़ से टकरा गयी। घटना में मंथन के सर पर गंभीर चोट आयी, जिसमें उसकी मौत हो गयी।

मृतक मंथन की बड़ी बहन की शादी हो रही थी, मौत के दिन ही बारात आने वाली थी। पूरे परिवार में खुशी का माहौल था। बहन की बारात 8 बजे आने वाली थीं। उससे पहले ही युवक मंथन की मौत हो गई है। शादी वाले घर में खुशी के बजाय मातम का माहौल है। सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।