CG- हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या: जवान ने खुद को मारी गोली, मौके पर ही मौत, फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस.....
Chhattisgarh News, Head constable commits suicide, shoots himself, death on spot, police engaged in investigation




Chhattisgarh News, Head constable commits suicide, shoots himself, death on spot, police engaged in investigation
Narayanpur: हेड कॉन्स्टेबल ने आत्महत्या कर ली. मामला छत्तीसगढ़ के नारायणपुर का है. गोली चलने की आवाज सुनते ही हड़कंप मच गया. बैरक में सुरक्षा बल के जवान ने अपने सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली. मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने जांच का आदेश दे दिया हैं. दूसरे जवानों ने लहुलूहान हालत में हेड कांस्टेबल को देखा. नारायणपुर के कोहकामेटा थाना में अरूण उईके की हेड कांस्टेबल के पद पर पोस्टिंग थी.
धमतरी जिला के सिहावा का रहने वाला था. सुरक्षा बल का जवान अरूण उईके सुबह के वक्त बैरक में मौजूद था. मौके पर मौजूद जवान कुछ समझ पाते इसी बीच उसने एकांत में जाकर अपने सर्विस रॉयफल से खुद को गोली मार ली. बैरक में गोली चलने की आवाज सुनने के बाद दूसरे जवान मौके पर पहुंचे, तो उन्होने लहुलूहान हालत में अरूण उईके को जमीन पर पड़ा देखा. आनन फानन में जवान उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.