CG - कांग्रेस का हाथ छोड़ BJP में शामिल हुए चंद्रशेखर शुक्ला ने जारी किया बयान, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेकर कही ये बड़ी बात, बोले- चोरों के साथ काम....
लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ की राजनीती में दल बदल का दौर जारी है। पूर्व प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला आज भाजपा में शामिल हो गए हैं। कवर्धा में आयोजित सभा में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में उन्होंने BJP की सदस्यता ली।




रायपुर। लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ की राजनीती में दल बदल का दौर जारी है। पूर्व प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला आज भाजपा में शामिल हो गए हैं। कवर्धा में आयोजित सभा में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में उन्होंने BJP की सदस्यता ली। भाजपा में शामिल होने के बाद चंद्रशेखर शुक्ला ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को गोबर चोर कहा। शुक्ला ने कहा कि चोरों के साथ काम करने में परेशानी हो रही थी, इसलिए मोदी परिवार में शामिल हुआ हूं।
उल्लेखनीय है कि चंद्रशेखर शुक्ला ने 9 मार्च को इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर प्रदेश महामंत्री पद से अपना इस्तीफा पेश किया था। इस पत्र में चंद्रशेखर शुक्ला ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा था कि मैंने अपने जीवन के बहुमूल्य और श्रेष्ठ समय अपनी सर्वश्रेष्ठ भूमिकाओं के साथ पार्टी को समर्पित किया, लेकिन पार्टी अपनी मूल विचारधारा से हट कर तुष्टीकरण की दिशा में कार्य करने लगी।
चंद्रशेखर शुक्ला ने आगे लिखा कि अपनी बारम्बार उपेक्षा और अपमान से मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि इन पदों में काम करना मेरे लिए दुश्वार है। निवेदन है कि मुझे प्रदेश महामंत्री के पद से भार मुक्त कर मेरा इस्तीफा स्वीकार करें।