CG - रिटायर्ड DGP के बेटे ने की आत्महत्या : छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड DGP के बेटे ने पहले हाथ की काटी नस..फिर गले पर मारी ब्लेड, इस वजह से उठाया आत्मघाती कदम.....
छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड पुलिस महानिदेशक (DGP) मोहन शुक्ला के बेटे तुषार ने गला काटकर आत्महत्या कर ली। राजधानी के कमला नगर स्थित आवास में उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया।




भोपाल। छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड पुलिस महानिदेशक (DGP) मोहन शुक्ला के बेटे तुषार ने गला काटकर आत्महत्या कर ली। राजधानी के कमला नगर स्थित आवास में उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया। परिजन तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, परिवार के लोग घर पर ही मौजूद थे। तुषार छत पर बैठे हुए थे। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले ब्लेड से हाथ की नस काटी। इसके बाद अपना गला काट लिया। यह मंजर देखकर परिजन दंग रह गए।
परिजनों ने देखा कि तुषार खून से लथपथ हैं और हाथ और गले में गंभीर चोट है। फौरन अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि तुषार करीब दो साल से डिप्रेशन में थे। उनका इलाज भी चल रहा था। लेकिन इस बीच उन्होंने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उनकी मौत से परिजन शोक में हैं।
छत्तीसगढ़ के पहले डीजीपी थे शुक्ला
तुषार के पिता मोहन शुक्ला छत्तीसगढ़ के पहले डीजीपी थे। 1 नवम्बर 2000 को छत्तीसगढ़ गठन के बाद वह डीजीपी बनाए गए और 26 मई 2001 को सेवानिवृत्त हुए। करीब डेढ़ साल उन्होंने छत्तीसीगढ़ पुलिस महानिदेशक के तौर पर सेवाएं दी।