सलका से तेलगवां पीएमजीएसवाई सड़क चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट ...युवा मोर्चा ने सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन..
संदीप दुबे✍️✍️✍️




नयाभारत
संदीप दुबे✍️✍️✍️
भैयाथान - भाजयुमो जिला प्रशिक्षण प्रमुख विराट प्रताप सिंह के नेतृत्व में भाजपाइयों ने एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंप ग्राम-सलका से बनियाटिकरी होते हुए तेलगवां आईटीआई कॉलेज तक जिस सड़क का निर्माण पीएमजीएसवाई योजना के अंतर्गत हो रहा है वह सड़क मार्ग पूर्णता अनियमितताओं एवं भ्रष्टाचार में लिप्त हो चुका है,केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना पीएमजीएसवाई ग्रामीण अंचलों के लिए वरदान माने जाने वाला सड़क मार्ग भी कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है, सड़क बनने के साथ उखड़ना चालू हो गई है।भाजपाइयों ने गुणवत्ता सुधार एवं सड़क निर्माण की जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान प्रकाश दुबे, सुनील साहू, अमन प्रताप सिंह , अजीत दुबे, शीतल पाटिल, बालेश्वर सिंह, हृदय सिंह, रामऔतार पाटिल,ध्रुव सारथी उपस्थित रहे।