CG - ग्रामीण अंचलों में पोला त्योहार कल तैयारी जोर-शोर के साथ शुरू...

CG - ग्रामीण अंचलों में पोला त्योहार कल तैयारी जोर-शोर के साथ शुरू...
CG - ग्रामीण अंचलों में पोला त्योहार कल तैयारी जोर-शोर के साथ शुरू...
ग्रामीण अंचलों में पोला त्योहार कल तैयारी जोर-शोर के साथ शुरू 
 
फरसगांव / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल में पोला (पोरा) त्यौहार दो सितम्बर दिन  सोमवार को धुमधाम के साथ मनाया जाएगा इसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है जानकारी के अनुसार ग्राम पुजारी के कहना है की इस दिन मिट्टी से बने बैलों की पुजा की जाती है बहुत ही पहले से इनका इंतजार रहता है और आसपास के गांवों में भी यह त्यौहार मनाया जाता है जिसमें हरवेल कुल्दा तरईबेंडा धामनपुरी तितरवंड पिटीसपाल डिहीपारा बालेंगा किबडा छिंदली कोपरा में भी मनाया जाएगा।
 
छत्तीसगढ़ में तीजा पोला त्यौहार हर साल बहुत ही धूम – धाम से मनाया जाता है. छत्तीसगढ़ में तीजा पोला त्यौहार को पोरा त्यौहार भी कहते है. तीजा पोला त्यौहार के दिन हर किसान अपने बैलो की पूजन बहुत ही बिधि विधान से करते है और किसान के छोटे छोटे बच्चे पोला त्यौहार के दिन बहुत ही खेलते है. छत्तीसगढ़ में तीजा पोला त्यौहार हर साल भाद्र माह के अमावस्या के दिन मनाया जाता है. इस दिन बैलो की पूजा की जाती है तथा किसान के छोटे – छोटे बच्चे मिट्टी के बैल से खेलते है।