CG News : अमित शाह की चुनावी सभा में महिला हुई लूट की शिकार, सुरक्षा व्यवस्था की ऐसे खुली पोल.....

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बुधवार को कोरबा लोकसभा के कटघोरा में चुनावी सभा थी। सभा में अमित शाह को सुनने के लिए दूर-दराज के गांवो से ग्रामीण पहुंचे हुए थे। लेकिन सभा खत्म होने के तुरंत बाद ही सभास्थल से निकल रही महिलांए चैन स्नेचिंग की शिकार हो गयी।

CG News : अमित शाह की चुनावी सभा में महिला हुई लूट की शिकार, सुरक्षा व्यवस्था की ऐसे खुली पोल.....
CG News : अमित शाह की चुनावी सभा में महिला हुई लूट की शिकार, सुरक्षा व्यवस्था की ऐसे खुली पोल.....

कोरबा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बुधवार को कोरबा लोकसभा के कटघोरा में चुनावी सभा थी। सभा में अमित शाह को सुनने के लिए दूर-दराज के गांवो से ग्रामीण पहुंचे हुए थे। लेकिन सभा खत्म होने के तुरंत बाद ही सभास्थल से निकल रही महिलांए चैन स्नेचिंग की शिकार हो गयी। बताया जा रहा है कि चारों तरफ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होने के बाद भी नकाबपोश महिला ने तीन महिलाओं के गले पर झपट्टा मारकर चैन लूटने का प्रयास किया। लेकिन इस बीच दो महिलांए तो अपना मंगलसूत्र बचाने में सफल रही, जबकि एक बुजुर्ग महिला के गले से सोने का चैन छीनकर महिला भाग निकली।


गौरतलब है कि तीसरे चरण के मतदान से ठीक पहले आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडे के पक्ष में चुनावी प्रचार करने कोरबा पहुंचे थे। सभा को सफल बनाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र और दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से ग्रामीणों को सभा स्थल पर लाया गया था।

सभा में पहुंची महिलाओं ने बताया कि तीन-चार महिलाओं के गले से चेन खींचने का प्रयास हुआ। इनमें से एक महिला का चेन लूटने में चोर को सफलता मिल गई। महिलाओं का यह भी आरोप है कि चुनावी सभा की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से इस बात की शिकायत भी की थी, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनकी कोई मदद नहीं की। जिस महिला के साथ लूट हुई है। वह रोते बिलखते नजर आई। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री की सभा में दिनदहाड़े इस तरह के चेन स्नेचिंग की घटना से महिलाओं में नाराजगी है। 

गांव रलिया से चुनावी सभा में पहुंची चंदन भाई ने बताया कि, "हमें गांव के ही दिनेश और अर्जुन राठौर नाम के व्यक्ति ने यहां सभा स्थल तक लाया था। आने-जाने के लिए वाहन की व्यवस्था थी। हम भाषण सुनने के बाद वापस लौट ही रहे थे, जैसे ही हम कुर्सी छोड़कर खड़े हुए एक महिला आई और उसने मेरे गले से चेन खींच लिया। मैंने शोर मचाया, लेकिन इतने में ही वह भीड़ में गुम हो गई और मौके से फरार हो गई। मेरे अलावा दो-तीन और महिलाओं के साथ गले से चेन खींचने का प्रयास हुआ। लेकिन वह सबका चेन नहीं लूट पाई। मेरे गले से चेन लूटने में वह कामयाब हो गई। मेरा सोने का चेन 12 ग्राम का था। जोकि बहुत पुराना सोना था। चेन लूटने वाली महिला का गमछा मेरे हाथ लग गया, लेकिन महिला फरार हो गई. मौके पर मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों को हम लोगों ने इसकी जानकारी दी लेकिन उन्होंने हमारी कोई मदद नहीं की। "