युवा मोर्चा पंडरिया ने नगर पंचायत पंडरिया की जर्जर व्यवस्था को लेकर एसडीएम पंडरिया के माध्यम से नगरी प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के नाम सौंपा ज्ञापन।

युवा मोर्चा पंडरिया ने नगर पंचायत पंडरिया की जर्जर व्यवस्था को लेकर एसडीएम पंडरिया के माध्यम से नगरी प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के नाम सौंपा ज्ञापन।

 पंडरिया,आज 24/08/2021 को

भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पंडरिया के द्वारा नगर पंचायत के 7 बिंदुओं पर अपना विभिन्न मांगों को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के नाम से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पंडरिया व नगर पंचायत पंडरिया को ज्ञापन सौंपा निम्न विषय को लेकर 

1 नंबर नगर के गांधी चौक से महामाया पारा पारा होते हुए पुराना बस स्टैंड तक रोड निर्माण कराया जाए 

2वार्ड क्रमांक 13 सिरसोदिया नगर व 14 पर रोड बहुत खराब है तुरंत वहां रोड निर्माण कराया जाए 

3 वार्ड क्रमांक 13 में रहीम साहू के घर से सब स्टेशन तक रोड निर्माण कराया जाए 

4 नगर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए

5 नगर में मवेशी रोड पर बैठे रहते हैं इसलिए बहुत सी घटनाएं हो रही हैं उनके लिए उचित व्यवस्था करें 

6वार्ड क्रमांक 3 व 4 के मध्य गोपी बंद पारा में नाली का पानी रोड व घर पर घुस जाता है वहां नाली निर्माण और एवं रोड निर्माण कराया जावे 

7 सेवा सहकारी समिति भवन के सामने को समतलीकरण कराया जावे भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पंडरिया के अध्यक्ष नरोत्तम साहू ने कहा है कि नगर के बहुत से लोग इस विषय पर अक्रोशित है इन मांगों को लेकर अगर जल्द से जल्द कार्य कराया नहीं जाता तो सात दिवस के अंतर्गत आठवें दिवस पर उग्र आंदोलन नगर पंचायत का घेराव किया जावेगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन व प्रशासन की होगी ज्ञापन देने वाले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नरोत्तम साहू, गोल्डी यादव ,नरेंद्र निर्मलकर ,राजकुमार नेताम, 

झयकुमार चंद्रवंशी, अरविन्द तिवारी, हिमांशु जैन,तुकाराम साहू, संदीप चंद्रवंशी सुनील साहू दुर्गेश निर्मलकर, शत्रुहन सिंह कुसराम, सागर सोनी, राकेश टेकाम,पारश पटेल, हेमलाल पटेल, सोनू साहू, रंजीत चंद्रवंशी, शंकर साहू, मिथुन मानिकपुरी, सुनील साहू, राग चंद्रवंशी, सेवक निर्मलकर, कमलेश धुर्वे, सरजू यादव केशव साहू उपस्थित थे,