CG - Naxalite ब्रेकिंग : लाल आतंक को लगा बड़ा झटका, 7 नक्सली गिरफ्तार , IED प्लांट, हत्या सहित इन वारदातों में रहे शामिल....

जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। क्षेत्र में सघन सर्चिंग के दौरान थाना भैरमगढ़ क्षेत्रान्तर्गत केशकुतुल एवं तुरेनार के जंगलों में डीआरजी ने एक-एक लाख के इनामी सहित कुल 7 माओवादियों को गिरफ्तार किया है। 

CG - Naxalite ब्रेकिंग : लाल आतंक को लगा बड़ा झटका, 7 नक्सली गिरफ्तार , IED प्लांट, हत्या सहित इन वारदातों में रहे शामिल....
CG - Naxalite ब्रेकिंग : लाल आतंक को लगा बड़ा झटका, 7 नक्सली गिरफ्तार , IED प्लांट, हत्या सहित इन वारदातों में रहे शामिल....

बीजापुर। जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। क्षेत्र में सघन सर्चिंग के दौरान थाना भैरमगढ़ क्षेत्रान्तर्गत केशकुतुल एवं तुरेनार के जंगलों में डीआरजी ने एक-एक लाख के इनामी सहित कुल 7 माओवादियों को गिरफ्तार किया है। 

पकड़े गए माओवादी लंबे समय से माओवादी संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत थे। पकड़े गए 7 नक्स​ली क्षेत्र मे मार्ग अवरुद्ध करने, IED प्लांट करने, शासन विरोधी पम्पलेट, बैनर लगाने, हत्या, आगजनी जैसे घटना में शामिल थे। इनके विरुद्ध थाना मद्देड़ एवं फरसेगढ़ में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया।