CG ब्रेकिंग: CM भूपेश की बड़ी सौगात.... यहां को पूर्ण तहसील का दर्जा देने की घोषणा.... हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन, हाई स्कूल, महाविद्यालय,अस्पताल सहित कई बड़े ऐलान.... पढ़िए.....
Big gift of CM Bhupesh.... Announcement of giving full tehsil status here.... Many big announcements including upgradation in Higher Secondary School, High School, College, Hospital मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा विधानसभा जगदलपुर के नानगुर में की गई घोषणाएं :-




Big gift of CM Bhupesh Announcement of giving full tehsil status here
भेंट-मुलाकात : नानगुर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नानगुर के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में कहा कि मैं हर विधानसभा में 1 दिन 1 रात रुक रहा हूं। आज बस्तर में 6वीं विधानसभा में आया हूँ। हम लोग लगातार लोगों से भेंट मुलाकात कर रहे हैं। शासन की योजनाओं के बारे में चर्चा कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री के पूछने पर कि बिजली बिल हॉफ योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं सभी ने एक स्वर में कहा मिल रहा है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा विधानसभा जगदलपुर के नानगुर में की गई घोषणाएं :-
*- नानगुर में सहकारी बैंक की शाखा खोलने की घोषणा।
*स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की घोषणा
नानगुर को उप-तहसील से पूर्ण तहसील बनाने की घोषणा।
नेतानार में गुंडाधूर की जन्मभूमि है, वहां हाईस्कूल से हायर सेकेंडरी करने की घोषणा।
नानगुर में महाविद्यालय खोलने की घोषणा।
नानगुर में आज से 108 एम्बुलेंस की घोषणा।
नानगुर में पुलिस थाना खोलने की घोषणा।
*जब मुख्यमंत्री ने कहा-बिकने नहीं देंगे नगरनार स्टील प्लांट*
नानगुर भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि नगरनार स्टील प्लांट को बेचने नही देंगे, हमने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार चला लेगी, निजी हाथों में नहीं बिकने देंगे।चाहे केंद्र सरकार चलाए या छत्तीसगढ़ सरकार चलाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नगरनार स्टील प्लांट को हमारी बेटियों को नौकरी देनी होगी, नगरनार में मैं आप लोगों के लिए धरना दिया हूं और पदयात्रा भी किया हूं।
नगरनार में कॉलेज की मांग पर मुख्यमंत्री बोले- स्टील प्लांट प्रबंधन से ही कॉलेज खुलवाएंगे। हमारे लोगों की जमीन ली है तो कॉलेज भी खोलना होगा।
विधानसभा क्षेत्र जगदलपुर की घोषणायें : ग्राम नानगुर ब्लॉक जगदलपुर*
1. नानगुर को शीघ्र नवीन तहसील बनाया जायेगा।
हाई स्कूल-नेतानार, पनारापारा, भैरमगंज, बाण्डापारा, पोडागुड, धनपूंजी, तुरेनार की हाई स्कूलों को हायर सेकेण्डरी शाला बनाया जायेगा।
2. नगरनार में नवीन शासकीय डिग्री कॉलेज की स्थापना की जायेगी।
3. जगदलपुर शहर में एक अतिरिक्त स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की स्थापना की जायेगी।
4. नेशनल हाईवे से लाल बाग तक सड़क निर्माण करवाया जायेगा।
5. चंद्रशेखर आजाद वार्ड में भूतहा तालाब का सौदर्यीकरण करवाया जायेगा।
6. महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या कमांक 01 जगदलपुर के लिये नया भवन बनवाया जायेगा।