बिग CG न्यूज: SC, HC के 36 विधि अधिकारियों की सेवाएं समाप्त.... राज्य सरकार ने जारी किया आदेश.... 19 नई नियुक्ति भी.... लिस्ट में एडवोकेट आस्था शुक्ला का नाम भी शामिल..... देखें पूरी लिस्ट......




...
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के विधि और विधायी कार्य विभाग ने 36 अधिकारियों की सेवाएं समाप्त और उनकी जगह 19 नई नियुक्ति को लेकर आदेश जारी किया है। राज्य शासन ने शासन की ओर से नियुक्त 36 विधि अधिकारियों की सेवा विधि विभाग नियमावली के नियम 9 (1डी) अंतर्गत प्राप्त शक्ति का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से समाप्त किया है। इसके साथ राज्य शासन ने 19 अधिवक्ता को उनके नाम के सम्मुख दर्शित पद हेतु छत्तीसगढ़ शासन की ओर से पैरवी करने के लिए उनके द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से दो वर्ष की कालावधि के लिए नियुक्त किया है।
नियुक्त विधि अधिकारी का कर्तव्य और दायित्व छत्तीसगढ़ विधि विभाग मैन्युअल के तत्संबंधी प्रावधानों से शासित होंगे तथा दोनों पक्ष कभी भी यह संविदा समाप्त करने के लिए स्वतंत्र होंगे परन्तु विधि अधिकारी त्यागपत्र देना चाहे तो एक माह का सूचना पत्र देना आवश्यक होगा।
देखें लिस्ट

