CG - ग्राम हरवेल में धुमधाम के साथ मनाया गया गायता पटेल जोहारनी...




ग्राम हरवेल में धुमधाम के साथ मनाया गया गायता पटेल जोहारनी
फरसगांव / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल स्थित गोंडवाना भवन उपखण्ड में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गायता पटेल जोहारनी पर्व 13 सितम्बर शुक्रवार को धुमधाम के साथ मनाया गया सबसे पहले गोंडवाना भवन के इष्ट देवी देवताओं को सेवा अर्जी किया गया।
उसके बाद गायता पुजारी पटेल जोहारनी कार्यक्रम मनाया गया ज्ञात हो की नयाखानी के दुसरे दिन मनाया जाने वाला त्यौहार को गायता पटेल जोहारनी कहा जाता है ग्रामीण अंचलों में इस त्यौहार को परम्परा अनुसार मनाते हैं यहा पर इस त्यौहार को उमंग और उत्साह के साथ मनाया जाता है हाई स्कूल प्रांगण में क्रिकेट वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सुबह से ही युवा संगठन के सदस्य आदिवासी युवा प्रभाग सियानगण बाजे गाजे के साथ पारा मोहल्ले में भ्रमण किया गया आदिवासी परम्परा को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास किया गया सभी आदिवासी समाज के लोग वेषभूषा रीति-रिवाजों में दिखाई दिए।
इस अवसर पर ग्राम हरवेल के सरपंच प्रतिनिधि महेश नेताम, उपसरपंच बालसिंह मंडावी, बलराम मंडावी हेमलाल मंडावी, माता पुजारी रामलाल मंडावी, मंगतर मंडावी (गायता), लछिमनाथ मंडावी (पटेल) अघनसिंह मंडावी पनकु राम मरकाम,केशव मंडावी, लच्छुराम मंडावी,सनित मंडावी, हरिलाल मंडावी,बालसिंह मंडावी,सहादेव नेताम, मोतीलाल नेताम, लखमा नेताम संतोष मंडावी,पंछुराम मंडावी,दिनेश मरकाम, दिनेश मंडावी, सोपसिंह नेताम, सोमी मंडावी , पप्पू मरकाम जयराम मंडावी, सुरेंद्र मंडावी,चैतराम मरकाम,भादुराम मरकाम, नेहरू मंडावी,सुनहर मंडावी बिरेंद्र मंडावी,पवन मरकाम,जागेश मरकाम, सनत मरकाम एवं बड़ी संख्या में आदिवासी युवा संगठन, युवा प्रभाग, एवं सियानगण ग्रामवासी मौजूद रहे।