CG- जमीन बंटवारे को लेकर बाप-बेटे की पिटाई: बड़े बेटे ने दांत से काटा शरीर का ये हिस्सा, फिर जो हुआ
CG- Father and son beaten over land distribution, Elder son bit this part of his body with his teeth, what happened next
सरगुजा: जमीन बंटवारे की बात को लेकर विवाद कर पिता को दांत से काट लेने के मामले में पुलिस ने कार्यवाही की। थाना लखनपुर क्षेत्र का मामला है। दलीप प्रजापति साकिन अमगसी दर्रीपारा शाम 8:00 सपरिवार खाना खाने के लिये बैठा था, उसी समय बड़ा लड़का अरविंद जमीन मे अपना हिस्सा देने की बात बोलने लगा, तब छोटा भाई गुलाब कुमार प्रजापति बोला कि अभी पिता जीवित है उसको पूछो और पटवारी के पास जाओ, इसी बात कों लेकर दोनों भाई मे आपसी बाताबाती हो रहा था।
तभी पिता बोला कि मेरे जीते जी मैं किसी को जमीन का हिस्सा बटवारा नहीं दूंगा। उसी बात पर नराज होकर बड़ा लड़का अरविंद गंदी गंदी गाली गलौज कर जान मारने की धमकी देते हुये प्रार्थी कों मारपीट करने लगा। बीच बचाव कर रहे छोटे लड़के गुलाब कों भी अरविन्द मारपीट करने लगा। साथ ही अरविन्द प्रार्थी कों दाहिने हाथ के कलाई के पास दांत से काट दिया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना लखनपुर मे अपराध क्रमांक 244/24 धारा 296, 351(3), 118(1) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी अरविंद प्रजापति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम अरविन्द प्रजापति पिता दलीप प्रजापति उम्र 24 साल साकिन अमगसी थाना लखनपुर का होना बताया, आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ किए जाने पर आरोपी द्वारा अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं।
