CG- इंजीनियरिंग छात्र ने की आत्महत्या: BIT के इंजीनियरिंग छात्र ने सुसाइड नोट में लिखा- I AM SO SORRY, ये एक दिन होना था…जांच में जुटी पुलिस….
भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (BIT) दुर्ग में पढ़ रहे बीटेक के छात्र ने रविवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। नारायणपुर जिले का रहने वाला छात्र दुर्ग में रहकर इंजीनियिरंग की पढ़ाई कर रहा था। CG- Engineering student commits suicide




CG- Engineering student commits suicide
भिलाई। भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (BIT) दुर्ग में पढ़ रहे बीटेक के छात्र ने रविवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। नारायणपुर जिले का रहने वाला छात्र दुर्ग में रहकर इंजीनियिरंग की पढ़ाई कर रहा था। चौथे सेमेस्टर पढ़ाई कर रहा था इस बीच छात्र ने आत्मघती कदम उठा लिया। छात्र की पहचान रोहित देवांगन (21) के रूप में हुई है। छात्र सिंधिया नगर सड़क नंबर 3 निवासी उबैद अहमद खान के यहां किराए से रहता था। घटना की सूचना के बाद मोहन नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
छात्र के पास से मिला सुसाइड नोट
फांसी लगाने से पहले रोहित ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है। उसमें उसने लिखा है कि "मैं जो भी किया हूं अपनी मर्जी से किया हूं। इसके लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाए। ये मेरी डेस्टिनी थी। ये आज नहीं तो कल मेरे साथ होना था। मैं इसके लिए सॉरी बोलता हूं। आई एम सो सो सो सॉरी।" उसने आगे लिखा है कि वो पढ़ाई या किसी
पूछताछ में भी नहीं पता चला खुदकुशी का कारण
पुलिस ने रोहित देवांगन के साथ इंजीनियरिंग कर रहे 6 दोस्तों से पूछताछ की। खुदकुशी के कारणों को नहीं बता पाए। माता-पिता का भी कहना था कि उनका बेटा ऐसा नहीं कर सकता है। वह काफी अच्छा खुश था उसने ऐसा क्यों किया पता नहीं चल रहा है।