Chhattisgarh महाधिवक्ता का इस्तीफा: छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता ने राज्यपाल को भेजा त्यागपत्र…

छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता सतीश वर्मा ने राज्यपाल को भेजा त्यागपत्र…

Chhattisgarh महाधिवक्ता का इस्तीफा: छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता ने राज्यपाल को भेजा त्यागपत्र…
Chhattisgarh महाधिवक्ता का इस्तीफा: छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता ने राज्यपाल को भेजा त्यागपत्र…

रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद यह कांग्रेस सरकार से उपकृत अफसरों के इस्तीफे होने लगे हैं। सीएम भूपेश बघेल के इस्तीफे के बाद रात ही महाधिवक्ता सतीश वर्मा ने भी राज्यपाल को इस्तीफा भेज दिया है। संविदा में नियुक्त कई अफसर इस्तीफा देने की तैयारी कर रहे हैं।


 इससे पहले भूपेश बघेल सरकार में संविदा में नियुक्त प्रमुख सचिव पद पर डॉ आलोक शुक्ला  ने देवेंद्र नगर ऑफीसर कॉलोनी में मिले अपने बंगले को खाली कर लिया है। डॉ आलोक शुक्ला दो ट्रक में बंगले से पूरा सामान लेकर टेमरी अपने निजी आवास पर ले गए हैं।

सूत्र यह भी बता रहे हैं कि उन्होंने अपने संविदा में नियुक्ति पत्र को लेकर 4 दिसंबर 2023 को अपना त्यागपत्र मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन अमिताभ जैन के पास प्रेषित कर देंगे।