CG -निगम कमिश्नर पर FIR : वार्ड की समस्या को लेकर पार्षद पहुंचे थे आयुक्त बंगले, पार्षद ने मारपीट का लगाया आरोप, FIR दर्ज, थाने में जमकर हुआ हंगामा.....
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से एक बड़ी खबर आ रही है। भाजपा पार्षद के साथ मारपीट के आरोप में बसंतपुर पुलिस ने राजनांदगांव नगर निगम आयुक्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।




राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से एक बड़ी खबर आ रही है। भाजपा पार्षद के साथ मारपीट के आरोप में बसंतपुर पुलिस ने राजनांदगांव नगर निगम आयुक्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। मामला वार्ड 45 के पार्षद गगन आईच से जुड़ा है, जिसकी निगम कमिश्नर अभिषेक गुप्ता ने पिटाई कर दी। खबर है कि भाजपा पार्षद ने वार्ड की समस्या बताने के लिए कमिश्नर को फोन किया था, लेकिन आयुक्त ने समस्या का समधान नहीं किया। यही नहीं कमिश्नर ने पार्षद के कॉल को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया।
जिसके बाद पार्षद गगन आईच कमिश्नर के बंगले में पहुंच गया। जहां दोनों में विवाद हो गया। आरोप है कि आयुक्त ने पार्षद की बेदम पिटाई कर दी। जिसके बाद भाजपाइयों ने कार्रवाई की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है। भाजपाइयों ने कार्रवाई की मांग को लेकर बसंतपुर थाने का घेराव कर दिया।
कार्रवाई की मांग को लेकर पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने भी मोर्चा थाम लिया और थाने में बैठ गए है। मामला को सुलझाने एसडीएम अरुण वर्मा, सीएसपी मौके पर थाना पहुँच गए। खबर है कि निगम कमिश्नर ने भी इस मामले में काउंटर FIR दर्ज करायी है।