CG तीन बच्चों की मौत : तालाब में डूबने से तीन स्कूली बच्चों की मौत...नहाने तालाब में पहुँचे थे बच्चे,हुई मौत,पसरा मातम,मौके में पहुंची पुलिस....

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के नगरनार में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। तीनों बच्चों की उम्र दस से बारह साल थी। सभी तालाब में नहाने गए थे। जिस दौरान तीनों तालाब में डूब गए।

CG तीन बच्चों की मौत : तालाब में डूबने से तीन स्कूली बच्चों की मौत...नहाने तालाब में पहुँचे थे बच्चे,हुई मौत,पसरा मातम,मौके में पहुंची पुलिस....
CG तीन बच्चों की मौत : तालाब में डूबने से तीन स्कूली बच्चों की मौत...नहाने तालाब में पहुँचे थे बच्चे,हुई मौत,पसरा मातम,मौके में पहुंची पुलिस....

CG death of three children

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के नगरनार में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। तीनों बच्चों की उम्र दस से बारह साल थी। सभी तालाब में नहाने गए थे। जिस दौरान तीनों तालाब में डूब गए। आस पास के लोंगो ने बच्चों को निकाला और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना नगरनार थाना क्षेत्र की है।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए जगदलपुर के महारानी अस्पताल में लाया गया है। घटना की पुष्टि करते हुए नगरनार के एसएचओ जयप्रकाश ने बताया कि तीनों बच्चे क्षेत्र के गोदीमुंडा तालाब नहाने के लिए गये हुए थे। नहाने के दौरान तीनों गहराई में चले गये और फिर पानी में डूब गये। सभी बच्चों की उम्र 10 से 12 साल की बतायी जा रही है। तीनों के शव को पुलिस ने निकाल लिया है। शवों को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा।3 बच्चों की डूबने से मौत के मामले में जानकारी लेने विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन और बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार पहुंचे हॉस्पिटल