CG मालिक को संकट में देख भालू से भिड़ गया कुत्ता : मालिक की जान बचाने भालू से भिड़ गये 3 कुत्ते , इस तरह बचाई अपने मालिक की जान…आस पास के लोग 3 कुत्ते की तारीफ करते नहीं थक रहे…….




बलरामपुर 20 अक्टूबर 2021- वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि इंसान से ज्यादा जानवर वफादार हेाता है, जी वफादारी की कुछ ऐसी ही मिशाल बलरापुर से सामने आई है, यहां भालू के हमले से मौत के मुंह में जाते अपने मालिक को बचाने के लिए कुत्तों ने भालू पर ही हमला कर दिया, और अपने मालिक की जान बचा ली। पूरा
घटनाक्रम बलरामपुर के कोटा ग्राम पंचायत क्षेत्र का है । बताया जा रहा है कि यहां रहने वाला शिरोमणि सिंह अपने मवेशी चराने जंगल की ओर गया था। वहां झाड़ियों में भालू छिपे हुए थे, उनमें से एक ने अचानक शिरोमणि पर हमला कर दिया। शिरोमणि पर भालू के हमले को देख वहां मौजूद उसके तीन पालतू कुत्ते भालू से भिड़ गए। मालिक को बचाने कुत्तों के हमलावर होने से भालू को पीछे हटना पड़ा और काफी जद्दोजहद के बाद भालू शिरोमणि को छोड़ कर जंगल में भाग निकला। वही इस घटना में घायल शिरोमणि को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, अस्पताल में भर्ती शिरोमणि ने जब घटना की हकीकत बताई तो, अब क्षेत्र में लोग शिरोमणि के पालतू कुत्तों की बहादुरी और वफादारी की चर्चाएं कर रहे है।