CG- ऑपरेशन सेव राहुल सक्सेस BIG ब्रेकिंग: देश का सबसे बड़ा आपरेशन सफल.... 5 दिन बाद बोरवेल से बाहर आया राहुल.... राहुल को देखने उमड़ा जन सैलाब.... देखें पहली तस्वीर और वीडियो.....

Chhattisgarh Operation Save Rahul Live Success Chhattisgarh's biggest operation successful Rahul came out of borewell after 5 days Mission save rahul जांजगीर। आखिरकार ऑपरेशन राहुल में बड़ी सफलता मिल गई। जांजगीर-चाम्पा जिले के पिहरीद में बोरेवेल के लिए किए गए गड्ढे में गिरे 11 वर्षीय राहुल साहू का रेस्क्यू ऑपरेशन सफल रहा। 11 वर्षीय राहुल साहू को सुरक्षित निकाल लिया गया है। 10 जून को खेलते वक्त 11 वर्षीय राहुल घर के पास ही खुदे बोरवेल के गड्ढे में जा गिरा। 80 फीट गहराई वाले बोरवेल में राहुल 60 फीट पर फंसा हुआ था। राहुल को बाहर निकाला गया। एम्बुलेंस के लिए ग्रीन कॉरिडोर तैयार है। पुलिस की सुरक्षा में 108 में ले जाया जाएगा। सुरंग के बाहर सभी अलर्ट मोड़ में रहे। फोल्डेड स्ट्रेचर तैयार किया गया। 

CG- ऑपरेशन सेव राहुल सक्सेस BIG ब्रेकिंग: देश का सबसे बड़ा आपरेशन  सफल.... 5 दिन बाद बोरवेल से बाहर आया राहुल.... राहुल को देखने उमड़ा जन सैलाब.... देखें पहली तस्वीर और वीडियो.....
CG- ऑपरेशन सेव राहुल सक्सेस BIG ब्रेकिंग: देश का सबसे बड़ा आपरेशन सफल.... 5 दिन बाद बोरवेल से बाहर आया राहुल.... राहुल को देखने उमड़ा जन सैलाब.... देखें पहली तस्वीर और वीडियो.....

Chhattisgarh Operation Save Rahul Live Success Chhattisgarh's biggest operation successful Rahul came out of borewell after 5 days

 

जांजगीर। आखिरकार ऑपरेशन राहुल में बड़ी सफलता मिल गई। जांजगीर-चाम्पा जिले के पिहरीद में बोरेवेल के लिए किए गए गड्ढे में गिरे 11 वर्षीय राहुल साहू का रेस्क्यू ऑपरेशन सफल रहा। 11 वर्षीय राहुल साहू को सुरक्षित निकाल लिया गया है। 10 जून को खेलते वक्त 11 वर्षीय राहुल घर के पास ही खुदे बोरवेल के गड्ढे में जा गिरा। 80 फीट गहराई वाले बोरवेल में राहुल 60 फीट पर फंसा हुआ था। राहुल को बाहर निकाला गया। एम्बुलेंस के लिए ग्रीन कॉरिडोर तैयार है। पुलिस की सुरक्षा में 108 में ले जाया जाएगा। सुरंग के बाहर सभी अलर्ट मोड़ में रहे। फोल्डेड स्ट्रेचर तैयार किया गया था । ज़िला कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला बोले आपरेशन सफल रहा। (Mission save rahul )

देश का सबसे बड़ा आपरेशन सफल रहा यह 101 घंटे चला इसलिए इसे आपरेशन 101 नाम दिया गया है(Mission save rahul )