CG पति- पत्नी की मौत : पति ने जहर खाकर की आत्महत्या, इधर पत्नी ने भी तोड़ा दम, एक साथ दो अर्थी उठने से परिवार में पसरा मातम.....

छत्‍तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से सनसनीखेज घटना सामने आई है। खरसिया थाना क्षेत्र स्थित ग्राम मदनपुर निवासी 35 वर्षीय युवक ने शराब के नशे में अपनी दूसरी पत्नी के साथ मारपीट किया। उसके बाद खुद भी जहर का सेवन कर लिया, जिसकी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

CG पति- पत्नी की मौत : पति ने जहर खाकर की आत्महत्या, इधर पत्नी ने भी तोड़ा दम, एक साथ दो अर्थी उठने से परिवार में पसरा मातम.....
CG पति- पत्नी की मौत : पति ने जहर खाकर की आत्महत्या, इधर पत्नी ने भी तोड़ा दम, एक साथ दो अर्थी उठने से परिवार में पसरा मातम.....

रायगढ़। छत्‍तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से सनसनीखेज घटना सामने आई है। खरसिया थाना क्षेत्र स्थित ग्राम मदनपुर निवासी 35 वर्षीय युवक ने शराब के नशे में अपनी दूसरी पत्नी के साथ मारपीट किया। उसके बाद खुद भी जहर का सेवन कर लिया, जिसकी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इधर गजानंद की मौत के कुछ समय बाद ही उसकी दूसरी पत्नी शोभा निषाद के मौत की खबर खरसिया थाना क्षेत्र से आ रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, गजानंद श्रीवास पिता झाडुराम श्रीवास उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम मदनपुर ने सोमवार को शाम 5 बजे पत्नी शोभा निषाद से झगड़ा विवाद करने के बाद जहर सेवन कर लिया। जिसे खरसिया अस्पताल से रायगढ़ रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों पति पत्नी की मौत से घर में मातम छाया हुआ है।

पुलिस पूछताछ में मृतक की भाभी रुद्र कुमारी ने बताया कि उसके देवर की पहली पत्नी 2-3 साल पहले अपने 3 बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। उसके बाद गजानंद शोभा निषाद को भगाकर ले आया था और पत्नी बनाकर रखा था। दोनों शराब पीने के आदी थे। सोमवार को जब वह काम से लौटकर वापस आई तब उसने देखा कि उसका देवर गजानंद ,शोभा निषाद के साथ विवाद कर रहा था। कुछ देर बाद गजानंद उल्टी करने लगा तब उसे खरसिया अस्पताल ले गए जहां से मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान गजानंद की मौत हो गई।