CG Rain Alert : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, छत्तीसगढ़ में दो दिनों तक गरज-चमक के साथ होगी बारिश, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम.....

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। कुछ दिनों के ब्रेक के बाद एक बार फिर प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़ में कई जिलों में आज बारिश की चेतावनी जारी की गयी है।

CG Rain Alert : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, छत्तीसगढ़ में दो दिनों तक गरज-चमक के साथ होगी बारिश, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम.....
CG Rain Alert : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, छत्तीसगढ़ में दो दिनों तक गरज-चमक के साथ होगी बारिश, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम.....

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। कुछ दिनों के ब्रेक के बाद एक बार फिर प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़ में कई जिलों में आज बारिश की चेतावनी जारी की गयी है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के जिलों में आज भी बारिश के आसार हैं। इस दौरान तेज हवाओं के साथ वज्रपात भी आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक आज और कल रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिर सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी शुरू हो चुकी है। उत्तर-पश्चिम भारत के बड़े हिस्से से मानसून लौट चुका है। छत्तीसगढ़ से अगले सप्ताह तक मानसून लौट जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के चलते बरसे बरस सकते हैं। एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने और अंधड़ चलने की भी संभावना है।

मानसून के दौरान होने वाली बारिश ज्यादा देर तक नहीं होती। नमी बढ़ने पर छोटे-छोटे पॉकेट में बादल बनते हैं। यह गरज-चमक के साथ बरसते हैं। बारिश के बाद मौसम साफ हो जाता है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार सीवी क्लाउड यानी क्यूमोलोनिंबस क्लाउड आमतौर पर ऐसे बादल होते हैं जो नमी बढ़ने पर स्थानीय प्रभाव से किसी स्थान विशेष पर बने हैं।