CG- CM का DEO को निर्देश: छात्रा ने कहा, मेरे स्कूल में पर्याप्त टीचर नहीं... मुख्यमंत्री ने जिला शिक्षा अधिकारी को दिए ये निर्देश.....
Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel gave instructions to District Education Officer, student said, there are not enough teachers in my school बालोद। भेंट-मुलाकात मालीघोरी में हुई। डौंडीलोहारा की छात्रा मोनिका पटेल ने कहा, मेरे स्कूल में पर्याप्त टीचर नहीं हैं। मुख्यमंत्री ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूल में पर्याप्त शिक्षक नियुक्त करने दिए निर्देश।




Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel gave instructions to District Education Officer, student said, there are not enough teachers in my school
बालोद। भेंट-मुलाकात मालीघोरी में हुई। डौंडीलोहारा की छात्रा मोनिका पटेल ने कहा, मेरे स्कूल में पर्याप्त टीचर नहीं हैं। मुख्यमंत्री ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूल में पर्याप्त शिक्षक नियुक्त करने दिए निर्देश।
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आत्मनानंद स्कूल के बच्चों से बातचीत की। स्वामी आत्मानंद स्कूल में वे सभी सुविधाएं जो एक अच्छे स्कूल में होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ी में पूछूंगा, आप अंग्रेजी में जवाब देना। मुख्यमंत्री ने पार्थ से पूछा कि क्या सुविधा मिली। पार्थ ने कहा कि सारी सुविधाएं, जो अच्छे स्कूल में मिलती है।
वहीं मुख्यमंत्री ने प्यार-दुलार के साथ नन्हीं आराध्या को जन्मदिन का उपहार दिया। अपने जन्मदिन पर तैयार होकर आराध्या मुख्यमंत्री से मिलने कुकुरदेव मन्दिर पहुंची। तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली नन्ही बिटिया आराध्या चंदेल का आज जन्मदिन है। मुख्यमंत्री ने बर्थडे गर्ल नन्ही आराध्या को खूब दुलारा और जन्मदिन पर उसे गिफ्ट भी दिया। मुख्यमंत्री ने आराध्या को खूब आशीर्वाद देते हुए, अच्छे से मन लगा कर पढाई करने की सीख दी।