बिग CG न्यूज: निष्कासित विधायक धर्मजीत सिंह का सनसनीखेज आरोप... बोले- मेरी हत्या हो सकती है, अमित जोगी ने मुझे और मेरी पत्नी को अपशब्द कहे... जानलेवा हमला होने की भी जतायी आशंका… लगाए ये गंभीर आरोप…..
Big CG News: Sensational allegation of expelled MLA Dharamjit Singh ... said - I may be murdered, Amit Jogi abused me and my wife Chhattisgarh politics, Sensational allegation of expelled MLA Dharamjit Singh, Amit Jogi abusing me and my wife रायपुर. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने अपनी ही पार्टी के विधायक दल के नेता, वरिष्ठ विधायक ठाकुर धर्मजीत सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया. विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह को निकालने के बाद पार्टी ने उनके चार घनघोर समर्थकों को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है.




Chhattisgarh politics, Sensational allegation of expelled MLA Dharamjit Singh, Amit Jogi abusing me and my wife
रायपुर. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने अपनी ही पार्टी के विधायक दल के नेता, वरिष्ठ विधायक ठाकुर धर्मजीत सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया. विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह को निकालने के बाद पार्टी ने उनके चार घनघोर समर्थकों को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है. धर्मजीत सिंह ने अमित जोगी पर गंभीर आरोप लगाये हैं. धर्मजीत सिंह ने कहा कि फोन पर उनके और उनकी पत्नी के साथ दुर्व्वयवहार किया था और अपशब्द कहा था.
उन्होंने पार्टी की कार्यशैली पर सवाल खड़े किये. उन्होंने कहा कि पार्टी को सिर्फ एक ही व्यक्ति चला रहा है. धर्मजीत सिंह ने अपनी हत्या की भी आशंका जतायी है. धर्मजीत सिंह ने कहा कि उन पर कभी जानलेवा हमला हो सकता है और हत्या हो सकती है. धर्मजीत सिंह ने कहा कि वो एससी और एसटी वर्ग के लिए काम करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि अमित जोगी अपनी गलतियों को छुपाने के लिए उन्हें पार्टी के निकाल रहे हैं.
धर्मजीत सिंह ने अमित जोगी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी सलाह से मैं कोई काम नहीं करता, जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल उनके और उनकी पत्नी के खिलाफ किये गये, वो उनके संस्कार होंगे. उन्होंने कहा कि अमित जोगी के संस्कार ऐसे होंगे, जैसा व्यवहार वो कर रहे हैं. लोरमी विधायक ने कहा कि वो जनता की सेवा में पहले भी लगे हुए थे और आज भी उनके काम करते रहेंगे. दूसरी पार्टी में शामिल होने को लेकर धर्मजीत सिंह ने अभी अपने पत्ते नहीं खोलें हैं. उन्होंने कहा कि किसी पार्टी में शामिल होने का अगर उन्हें आफर मिलता है तो उस पर वो विचार करेंगे.