CG- विधायक का बड़ा दावा: 'अमित जोगी बाथरूम में बैठकर फैसला ले रहे, मैं धर्मजीत के साथ, पार्टी मुझे भी निकालना चाहे तो निकाल दे'... फैसले को बताया नाजायज.....

Chhattisgarh politics, MLA Pramod Sharma big claim, Amit Jogi is taking decisions sitting in the bathroom रायपुर. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के विधायक प्रमोद शर्मा खुलकर धर्मजीत सिंह के समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल गलत हुआ है. पार्टी मुझे भी निकालना चाहती है तो निकाल दे. बलौदाबाजार से JCCJ विधायक प्रमोद शर्मा ने कहा, मुझे तो न्यूज से पता चला कि हमारे विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह को छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया गया है. इस खबर से मैं बहुत दुखी हूं. बिना बैठक के, बिना किसी की सहमति के इस प्रकार का निर्णय लेना बहुत ही गलत है. 

CG- विधायक का बड़ा दावा: 'अमित जोगी बाथरूम में बैठकर फैसला ले रहे, मैं धर्मजीत के साथ, पार्टी मुझे भी निकालना चाहे तो निकाल दे'... फैसले को बताया नाजायज.....
CG- विधायक का बड़ा दावा: 'अमित जोगी बाथरूम में बैठकर फैसला ले रहे, मैं धर्मजीत के साथ, पार्टी मुझे भी निकालना चाहे तो निकाल दे'... फैसले को बताया नाजायज.....

Chhattisgarh politics, MLA Pramod Sharma big claim, Amit Jogi is taking decisions sitting in the bathroom

 

रायपुर. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के विधायक प्रमोद शर्मा खुलकर धर्मजीत सिंह के समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल गलत हुआ है. पार्टी मुझे भी निकालना चाहती है तो निकाल दे. बलौदाबाजार से JCCJ विधायक प्रमोद शर्मा ने कहा, मुझे तो न्यूज से पता चला कि हमारे विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह को छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया गया है. इस खबर से मैं बहुत दुखी हूं. बिना बैठक के, बिना किसी की सहमति के इस प्रकार का निर्णय लेना बहुत ही गलत है. 

 

प्रमोद शर्मा ने कहा, मैं पूरी तरीके से धर्मजीत सिंह के साथ में हूं. अमित जोगी जी जो बाथरूम में बैठकर इस प्रकार का फैसला ले रहे हैं, वह नाजायज है. गलत है. मैं इसका विरोध करता हूं. अगर पार्टी मुझको भी निकालना चाहती है तो निकाल सकती है. वह स्वतंत्र है. प्रमोद शर्मा ने दोहराया कि वे धर्मजीत सिंह के साथ हैं और साथ ही रहेंगे. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने अपनी ही पार्टी के विधायक दल के नेता, वरिष्ठ विधायक ठाकुर धर्मजीत सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया. 

 

विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह को निकालने के बाद पार्टी ने उनके चार घनघोर समर्थकों को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है. धर्मजीत सिंह ने अमित जोगी पर गंभीर आरोप लगाये हैं. पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. रेणु जोगी को उनकी जगह पर विधायक दल का नेता चुना गया. धर्मजीत सिंह ने कहा कि फोन पर उनके और उनकी पत्नी के साथ दुर्व्वयवहार किया था और अपशब्द कहा था.

 

उन्होंने पार्टी की कार्यशैली पर सवाल खड़े किये. उन्होंने कहा कि पार्टी को सिर्फ एक ही व्यक्ति चला रहा है. धर्मजीत सिंह ने अपनी हत्या की भी आशंका जतायी है. धर्मजीत सिंह ने कहा कि उन पर कभी जानलेवा हमला हो सकता है और हत्या हो सकती है. धर्मजीत सिंह ने कहा कि वो एससी और एसटी वर्ग के लिए काम करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि अमित जोगी अपनी गलतियों को छुपाने के लिए उन्हें पार्टी के निकाल रहे हैं.

 

धर्मजीत सिंह ने अमित जोगी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी सलाह से मैं कोई काम नहीं करता, जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल उनके और उनकी पत्नी के खिलाफ किये गये, वो उनके संस्कार होंगे. उन्होंने कहा कि अमित जोगी के संस्कार ऐसे होंगे, जैसा व्यवहार वो कर रहे हैं. लोरमी विधायक ने कहा कि वो जनता की सेवा में पहले भी लगे हुए थे और आज भी उनके काम करते रहेंगे. दूसरी पार्टी में शामिल होने को लेकर धर्मजीत सिंह ने अभी अपने पत्ते नहीं खोलें हैं. उन्होंने कहा कि किसी पार्टी में शामिल होने का अगर उन्हें आफर मिलता है तो उस पर वो विचार करेंगे.