CG - चौकीदार संघ ने अपने ही विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा, उतरे आंदोलन की राह पर, जानिए क्या है वजह.....
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में वन समिति के अंतर्गत चौकीदार के रूप में काम करने वाले दैनिक वेतन भोगी चौकीदार संघ ने अपने ही विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में वन समिति के अंतर्गत चौकीदार के रूप में काम करने वाले दैनिक वेतन भोगी चौकीदार संघ ने अपने ही विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वन समिति के चौकीदार ने अपने विभाग के उच्च अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि हमारा वेतन बिल वाउचर में कुछ और होता है और हमें कुछ और दिया जाता है। दरोगा रेंजर हमारे वेतन पर डाका डाल रहे हैं जिससे नाराज होकर चौकीदार धरने पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक हम धरने पर ही रहेंगे। दरअसल, जिले के वन परिक्षेत्र अंतर्गत कई स्थानों में रहकर चौकीदार के रूप में काम करने वाले दैनिक वेतन भोगी चौकीदार संघ ने अपने ही विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल धरने पर बैठ गए हैं।
चौकीदार संघ ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि लगातार पिछले 10 सालों से वन विभाग के कई जगहों पर रहकर चौकीदार के रूप में काम करते हैं। विभाग के द्वारा हमारा मानदेय बिल वाउचर में 9280 रुपए बनाया जाता है लेकिन हमें सिर्फ 5000 ही रुपए ही मिलता है। जब इस बात का हम विरोध करते हैं तो संबंधित दरोगा और वन परिक्षेत्र अधिकारी के द्वारा हमें गाली गलौज व काम से निकाल देने की धमकी दी जाती है और कई महीनों तक मानदेय भी रोक दिया जाता है,जिसकी वजह से चौकीदारों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
Pratigya Rawat
